Home Bihar अरसद जेन ने आदित्य वर्मा से कहा बिहार क्रिकेट के राजनीति को ख़त्म कर बिहार क्रिकेट को बचाएं

अरसद जेन ने आदित्य वर्मा से कहा बिहार क्रिकेट के राजनीति को ख़त्म कर बिहार क्रिकेट को बचाएं

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 22 जून: बिहार क्रिकेट का 18 वर्षों का वनवास आदित्य प्रकाश वर्मा ने बीसीसीआई से लड़कर खत्म करने का काम किया वैसे ही अब समय आगया है की बिहार के क्रिकेट मे चलरहे क्रिकेट की राजनीति को ख़त्म कराकर बिहार के क्रिकेट को ऊचाइयों पर ले जाने का काम आप करें।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मैं मो अरसद जेन बीसीए और बिहार क्रिकेट को उतने करीब से नही जानता था जितना मैने आदित्य प्रकाश वर्मा (मेरे गुरु,मेरे अभिभावक) से जुड़ने के बाद जाना । मैने इनके साथ बिहार से लेकर बीसीसीआई तक के क्रिकेट की राजनीति और बारिकियों को जाना और इतने वर्षों तक आदित्य प्रकाश वर्मा के साथ रहकर उनकी बिहारी क्रिकेटरों के भविष्य के लिए बीसीसीआई से सुप्रीम कोर्ट मे लड़ते देखा तथा बीसीसीआई के बड़े बड़े पदाधिकारियों से सिर्फ बिहार के बच्चों के हक के लिए लड़ते देखा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इतने दिनो तक करीब से जान ने के बाद मै कह सकता हुं के बिहार के क्रिकेट जगत मे कोई एक व्यक्ति भी एसा नही है जो बीसीसीआई मे बिहार के माटी के लाल आदित्य प्रकाश वर्मा के बराबर खड़ा हो सके। आज बिहार क्रिकेट जगत में जितने भी लोग अपने आपको बिहार के क्रिकेटर बच्चों का हितैशी बता रहे हैं उनसे हजारों गुणा ज्यादा आदित्य प्रकाश वर्मा बिहार के बच्चों के हक के लिए लड़ा है और आज भी बिहार के क्रिकेट की चिंता जितनी आदित्य वर्मा को है उतनी किसी को नही है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार मे क्रिकेट के माफिया लोग उनके साथ जो सड़यंत्र करते हैं और उनको ये दर्शाने की कोशिश करते हैं की अपने पुत्र मोह के लिए वो क्रिकेट मे हैं तो पुत्र मोह किसे नही है आज सामने तो आ चुका है आदित्य प्रकाश वर्मा का बेटा तब क्रिकेट नही खेलता था जब उनहो ने बिहार के क्रिकेट की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट मे लड़नी शुरु की थी बाद मे उनके पुत्र लखन राजा ने क्रिकेट खेलना शुरु किया और बिहार का बेटा होने के नाते बिहार से क्रिकेट खेलना उसका आधिकार है हक है और वो खेलेगा मेरी दिल से दुआएं लखन राजा के साथ हैं के एक क्रिकेटर होने के नाते भविष्य मे वो भारत की क्रिकेट टीम मे जगह बनाऐं। बीसीए के लोग कहते हैं पुत्र मोह है तो बतादुं के आदित्य वर्मा का पुत्र क्रिकेटर है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

परंतु बीसीए मे एसे एसे लोग हैं जिनके पुत्र को क्रिकेट नही आता मगर उनको टीम मे रखा गया नाम मै नही लुंगा आज सबकुछ सब के सामने है। किन किन पदाधिकारियों के पुत्र और रिशतेदारों ने बिहार टीम से खेला है । अपनो का मोह और बिहार क्रिकेट की चिंता दो अलग विषय है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिस व्यक्ति ने अकेले अपने दम पर बिहार के साथ साथ बहौत सारे दुसरे राज्यों को रणजी ट्रॉफी की मान्यता दिलाने का काम किया उसी की उपेक्षा आज बिहार क्रिकेट जगत के चंद माफियाओं द्वारा फैलाए भ्रम के कारण बीसीए के लोग कर रहे हैं।आज मैं आपको बीसीए तथा आदित्य प्रकाश वर्मा का संबंध बता देता हुं ओर बिहार क्रिकेट के लिए उनकी बीसीसीआई लड़ी गयी लड़ाई भी:


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का ही अलग हुआ एक भाग है एक अंश है जिसके वर्तमान सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा है जो पुर्व मे बीसीए के सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव थे और बिहार के क्रिकेट की लड़ाई को लड़ने के लिए सन् 2007 मे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) की स्थापना किये थे तब सीएबी मे रविशंकर प्रसाद सिंह( पुर्व सचिव बीसीए) सीएबी के कोषाध्यक्ष बनाए गये थे ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सीएबी सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा ने सीएबी के अंतर्गत ही बीसीसीआई मे स्पॉट फिक्सिंग तथा बिहार क्रिकेट के रणजी ट्रॉफी मान्यता 2004 मे छीनकर झारखंड को देने के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जिसक नतिजा ये हुआ के 4 जनवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के साथ साथ बाकी सभी राज्यों को भी रणजी ट्रॉफी की मान्यता दी और उसदिन सीएबी सचिव आदित्य प्रकाश वर्मा in-person वहाँ मौजुद होकर खुद बहस किये थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


आज भी सुप्रीम कोर्ट मे बीसीसीआई बनाम सीएबी के नाम से इस केस को जाना जाता है , तब कहाँ थे ये बिहार क्रिकेट के शुभचिंतक जब अपना एक एक पैसे और अपने करिबियों से जोड़कर आदित्य प्रकाश वर्मा सुप्रीम कोर्ट मे बीसीसीआई से लड़ाई लड़ रहे थे मगर आज बिहार क्रिकेट जगत के माफियाओं को सब से ज्यादा आदित्य वर्मा ही खटकता है और उसकी असल सच्चाई ये है की बिहार क्रिकेट के भरष्टाचार को खत्म करने का अगर किसी मे.दम है तो बस एक आदित्य वर्मा मे और अगर ये बिहार के क्रिकेट मे घुस गया तो एक भी माफिया अपनी माफियागीरी नही कर पाएगा, बस यही कारण है की आदित्य वर्मा को बिहार क्रिकेट मे नही योगदान नही देने दिया जाता है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


नही तो आप ही बताऐं जिनके पुत्र बिहार से खेले वो बीसीए के पदाधिकारियों नही है क्या..? जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं वो पदाधिकारी नही है क्या..?
जो क्रिकेट के बारे मे कुछ नही जानते वो पदाधिकारी नही हैं क्या..?? जब एसे एसे लोग बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मे हैं बिहार के क्रिकेट के भविष्य को उज्जवल बनाने की बात कर रहे हैं तो क्या जिस आदित्य प्रकाश वर्मा ने बीसीसीआई से लड़कर बिहार के क्रिकेट का 18 वर्षों बिद वनवास खत्म कराया वो बिहार क्रिकेट मे नही रह सकता वो बिहार के क्रिकेट को नयी उर्जा नयी दिशा और नयी ऊंचाई नही दे सकता..??


मैं बिहार के क्रिकेटरों और अभिभावकों से एक बात और कहना चाहता हुं के अगर आदित्य वर्मा का साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने लिया होता तो आज बिहार के न जाने कितने क्रिकेटरों ने भारत की जुनियर तथा सिनियर टीम मे जगह बना लिया होता और बिहार का नाम रौशन कर दिया होता उसकी वजह है बीसीसीआई मे आदित्य प्रकाश वर्मा डर और पहचान आज हमारे बिहार के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करके भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नही बना पाए जिसमे अण्डर16 मे 6 मैचों मे 5 शतक मारने वाले नालंदा के अर्णव किशोर, अण्डर 23 मे रनो का बरसात करने वाला बेहतरीन बल्लेबाज मोतिहारी का शाकीबुल गनी तथा पटना के अण्डर19 क्रिकेटर प्युष कुमार का नाम मै प्रमुख्ता से लुंगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


मैं बिहार क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों से विनर्म निवेदन करना चाहता हुं के आदित्य प्रकाश वर्मा क्रिकेट जगत मे परस की तरह है बस जरूरत है उनको सही सम्मान देने और उनका सही योगदान लेने का।
अब बिहार क्रिकेट जगत के लोगो को ये तय करना है की बिहार मे क्रिकेट कराना है, सत्ता की राजनीति करना है, गुटबाजी करनी है या बिहार के क्रिकेट तथा क्रिकेटरों का भविष्य मिलजुलकर बनाना है।
आप सभी लोग इतना समझलें की आदित्य प्रकाश वर्मा की बिहार क्रिकेट जगत को बहौत ही ज्यादा आवश्यकता है एकबार उनको बिहार क्रिकेट मे काम करने का सही मौका मिलते ही वो बिहार क्रिकेट मे नही बल्कि वो बीसीसीआई मे जाकर आपलोगों और बिहार के बच्चों का प्रतिनिधित्व करेंगे और बिहार के क्रिकेट को बीसीसीआई मे बैठकर मज़बूती देने का काम करेंगे।
और बीसीसीआई जब बीसीए का अपना आदमी होगा तो वहाँ अपने बिहार के क्रिकेटरों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव नही होने देगा और ना ही कभी बिहार क्रिकेट को पैसे/फंड की कमी होने देगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

आप सभी बिहार क्रिकेट जगत के शुभचिंतकों से मेरी इसबात पर विचार करने के लिए मैं निवेदन करता हुं। एसा न हो वक्त हाँथो से निकल जाए और बिहार का क्रिकेट युंही वेंटिलेटर पर टीका रहे। मैं आदित्य प्रकाश वर्मा सर से भी निवेदन करता हुं के अगर इतना करने के बाद भी बिहार क्रिकेट मे आपको सम्मान नही दिया जाए तो आप बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों के भविष्य को देखते हुए जैसे बीसीसीआई से लड़े वैसे ही बीसीए के माफियाओं को भी उखाड़ फेंकने का काम करें।

Related Articles

error: Content is protected !!