Home Bihar cricket association News, लखीसराय के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने जय शंकर सिंह को बताया फ़र्जी पदाधिकारी

लखीसराय के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने जय शंकर सिंह को बताया फ़र्जी पदाधिकारी

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

लखीसराय 28 जून: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ ( प्रेम रंजन पटेल गुट ) के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने खेलबिहार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लखीसराय जिला क्रिकेट संघ स्वयंभू सचिव अपने को बताने वाले श्रीमान जयशंकर सिंह आपने सचिव रहते हुए दिनांक 8-11-2018 को अधिवक्ता श्री मुरारी प्रसाद सिंह एडीसीए के आम चुनाव दिनांक 29 -11-2018 को करवाने के लिए अधिकृत पत्र जारी किया।।

चुनाव उपरांत श्री दिवाकर कुमार सचिव नामित किए गए जिसे आपने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को समर्पित किया जिसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने मान्यता देने से खारिज कर दिया श्री प्रेम पटेल की चयनित संस्था को संबद्धता प्रमाण पत्र जारी किया तथा वित्तीय सहायता प्रदान की तदुपरांत श्री दिवाकर कुमार सचिव की हैसियत से माननीय लोकपाल के यहां वाद संख्या BCA/OMB 23/19/DK LKSR दायर किया जो विचारण हेतु लंबित है।।

श्री प्रेम रंजन पटेल जी ने बिहार राज्य में क्रिकेट बहाल करने की लड़ाई रांची मुंबई और सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली तक लड़ी फलता बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की अभी-अभी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संबद्धता प्राप्त जिलों की बीसीसीआई के द्वारा जारी क्रिकेट खेल के विकास के लिए राशि के दुरुपयोग पर दिनांक 20/06/2020 को अहम बैठक की अध्यक्षता सर्वसम्मति से श्री प्रेम रंजन पटेल जी ने किया बैठक के निष्कर्ष को बीसीसीआई ने अपने संज्ञान में लिया है ।।

सभी दस्तावेज सचिव अरविंद कुमार सिंह द्वारा दी गई है।।

इस प्रकार आप मीडिया एवं सोशल मीडिया में गलत बयानी कर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैँ साथ हीं माननीय श्री प्रेम रंजन पटेल जी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने तथा मानहानि करने का आपने गलत प्रयास किया है।अंत मे आपके द्वारा अवैध संस्था मे अध्यक्ष पद कौन सुशोभित कर रहे हैं श्री अजय नारायण शर्मा श्री शंकर शरण या श्री अंकुश कुमार। आपके द्वारा जारी पत्रों में श्री अजय नारायण शर्मा जी का कहीं नाम भी नहीं है। साथ में इसका साक्ष भी संलग्न कर दिया हु।।

Related Articles

error: Content is protected !!