Home Bihar गुरुकुल फिजिकल सेंटर द्वारा राजधानी में बालक-बालिका के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता कराया गया।देखे परिणाम

गुरुकुल फिजिकल सेंटर द्वारा राजधानी में बालक-बालिका के लिए निःशुल्क प्रतियोगिता कराया गया।देखे परिणाम

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21 जुलाई : राजधानी पटना में गुरुकुल फिजिकल सेंटर के संस्थापक मोनू रंजन के द्वारा हाई जंप एवं शॉटपुट बालक एवं बालिकाओं वर्गों का कंपटीशन प्रतियोगिता निशुल्क कराया गया जिसका परिणाम इस प्रकार से है बालक वर्ग का शॉट पुट सूर्या प्रथम स्थान मनीष द्वितीय स्थान एवं अजीत तृतीय स्थान बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सोनम द्वितीय स्थान नीतू और तृतीय स्थान रचना अब हाई जंप बालक वर्ग सुजीत प्रथम स्थान द्वितीय स्थान संदीप तृतीय स्थान गोलू बालिका वर्ग का हाई जंप प्रथम स्थान नीतू भूतिया स्थान यश प्रिया तृतीय स्थान अंजलि


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री मनोरंजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 200 से अधिक छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे इस तरह का प्रतियोगिता हमेशा निशुल्क कराया जाता है एवं निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है इस मौके पर श्री रंजन द्वारा गुरुकुल फिजिकल सेंटर का टीशर्ट एवं लोगो भी अनावरण किया गया जोकि निशुल्क किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रंजन ने बताया कि इस तरह का कार्य करके उनको बहुत खुशी मिलती है और गरीब एवं जरूरतमंद खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का पिछले 7 वर्षों से लगातार निस्वार्थ प्रशिक्षण दे रहे हैं और अगला कार्यक्रम मैराथन कम्स क्रॉस कंट्री का रखा जाएगा।

इस मौके पर रिवर थाना के थाना प्रबंधक राजीव रंजन एवं सीनियर एसआई बलजीत कुमार मौजूद थे ऑफिशियल इस प्रकार से हैं प्रत्येक कुमार रजनीश कुमार इंद्रेश कुमार सर्वेश कुमार जयंत कुमार एवं बीना सिंह मौजूद थी जिसने इस प्रतियोगिता को सफल बनाया एवं मोनू मोनू रंजन ने सभी ऑफिशियल काऊ पुरस्कृत एवं धन्यवाद देकर अभिवादन किया

Related Articles

error: Content is protected !!