Home Bihar बिहार क्रिकेट में इतने कन्फ्यूज़न क्यो?

बिहार क्रिकेट में इतने कन्फ्यूज़न क्यो?

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 24 जुलाई: बिहार क्रिकेट में इतने कन्फ्यूज़न क्यो हैं? एक एसोसिएशन दो गुट क्यो? ऐसे ही कई सवाल बिहार क्रिकेट से जुड़े लोगों के मन मे उठ रहे है?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार क्रिकेट संघ है तो एक एसोसिएशन लेकिन दो लोग चला रहे है ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि बीसीए के 38 जिला संघो व अध्यक्ष द्वारा बीसीए सचिव संजय कुमार को 6 साल के लिए संघ से बाहर कर दिया गया।लेकिन सचिव अब भी अपना कार्य कर रहे है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अध्यक्ष गुट ने तो सचिव को बाहर कर दिया अब 20 जून की पटना में हुई एक बैठक में सचिव(सूत्रों के अनुसार) सहित 30 जिला संघो के द्वारा अध्यक्ष को ही निलंबित कर दिया गया(ऐसी सूचना मीडिया में दी गई थी) और उसी बैठक में जिला संघो द्वारा लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल को अध्यक्ष चुन लिया गया और उस बैठक की अध्यक्षता प्रेम रंजन पटेल ने ही किया था।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अब 30 जिला संघो के हस्ताक्षर सहित इसकी सूचना बीसीसीआई को प्रेम रंजन पटेल ने भेज दिया? ओहि जब बीसीए से सचिव को 6 साल के लिए बाहर किया गया तो उसकी सूचना 38 जिला के सहमति के साथ बीसीसीआई को भेजी गई?


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

20 जून के बैठक में कुछ ऐसे जिला संघ के पदाधिकारी भी बैठक में पहुँच गए थे जो बीसीए अध्यक्ष द्वारा बुलाई बैठक में भी उपस्थित हुई। गुप्त बैठक का खुलासा खेलबिहार ने कर दिया था सारे सबूत के साथ।

जब खेलबिहार ने बीसीए अध्यक्ष गुट के एक पदाधिकारी से इस विषय मे पूछा तो बताया गया था कि उस बैठक में एक-दो जिला संघ के सदस्य शामिल हुई थे और उसे बैठक के बारे में नही बताया गया था पटना पहुचने पर पता चला कि बैठक के लिए बुलाया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

चलिए सब बातें तो पुरानी हो गई हाल ही में बीसीसीआई के 17 जुलाई के हुई एपेक्स कॉसिंल की बैठक में बीसीए के अध्यक्ष और सचिव के विवाद वाले मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें बीसीसीआई ने कहा कि बीसीए पर हम कानूनी सलाह लेकर फैसला करेंगे।

मतलब साफ है कि बीसीसीआई को इस विषय मे पता है कि बीसीए में क्या चल रहा है?आज बीसीए सचिव द्वारा कहा गया है कि एनसीए द्वारा फिजियोथेरेपी के लिए वेबिनार फिर से शुरू होने वाला है और इसकी जानकारी एनसीए ने सचिव संजय कुमार को ईमेल से दी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अगर बीसीए अध्यक्ष व 38 जिला संघो द्वारा सचिव को 6 साल के लिए बाहर कर दिया गया तो फिर बीसीसीआई व एनसीए का मेल अब भी क्यों भेजा जाता है? क्या बीसीसीआई अब भी मानती है कि बीसीए के सचिव संजय कुमार ही है?

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा पूछे गई प्रश्न किसे सही माना जाए?,सचिव भी न्यूज़ दे रहे है और अध्यक्ष भी इस बिषय में सही जानकारी के लिए बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा?

Related Articles

error: Content is protected !!