Home Bihar cricket association News, बिहार के दो खिलाड़ी समर कादरी और हर्ष विक्रम का IPL के राजस्थान रॉयल्स टीम में चयन।

बिहार के दो खिलाड़ी समर कादरी और हर्ष विक्रम का IPL के राजस्थान रॉयल्स टीम में चयन।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 19 अगस्त : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दो रणजी खिलाडी को दुबई में हो रहे  IPL में भाग ले रही टीम राजस्थान रॉयल्स टीम के बॉलिंग डेवलपमेंट स्क्वायड में शामिल किया गया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार रणजी टीम के समर कादरी और हर्ष विक्रम सिंह को  राजस्थान रॉयल्स टीम के बॉलिंग डेवलपमेंट स्क्वायड में शामिल किया गया है. समर कादरी ने अब तक 45 रणजी, 16 एक दिवशीय तथा 10 T-20 मैच खेल चुके हैं, जबकि हर्ष विक्रम दो रणजी और एक T-20  मैच खेलने का अव्षर प्राप्त हुआ है. हर्ष विक्रम को पिछले सत्र में गोरखपुर गयी बिहार टीम का कप्तान बनाया गया था.  


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

 राजस्थान रॉयल्स टीम के मैनेजर रोमी भिंडर ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे गए मेल में दोनों खिलाडी को 20 अगस्त से 10 नवम्बर तक के लिए आवश्यक अनुमति या छुट्टी प्रदान करने का आग्रह किया है. बीसीए सचिव संजय कुमार ने दोनों खिलाडियों के IPL में जाने हेतु सभी आवश्यक कारवाई करते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

दोनों खिलाडियों को मिले इस उपलब्धि पर बीसीए सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा, पूर्व पुँध्यक्ष नवीन जमुआर,  पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व जिला संघो के प्रतिनिधि प्रवीन कुमार, जिला क्रिकेट संघ गया के अध्यक्ष संजय कुमार, कटिहार के सचिव रितेश कुमार , दरभंगा के सचिव प्रवीन बबलू, लखीसराय के अध्यक्ष प्रेम रंजन पटेल, पूर्व अंतराष्ट्रीय अम्पायर एल पी वर्मा सहित बीसीए के सभी पधाधिकारियों, अधिकारीयों, पूर्व रणजी खिलाडियों आधी ने शुभकामना व्यक्त की है.  

यह जानकारी बीसीए सचिव के प्रवक्ता राशिद रौशन ने दी है.

Related Articles

error: Content is protected !!