Home IPL आईपीएल 2020 पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर।देखे ख़बर

आईपीएल 2020 पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर।देखे ख़बर

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

मुंबई 18 अगस्त: बॉम्बे हाई कोर्ट में एक अधिवक्ता ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई की जगह भारत में करने के लिए निर्देश देने की याचिका दायर की है.

पुणे के अधिवक्ता अभिषेक लागू की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि अगर आईपीएल भारत के बाहर आयोजित होता है तो इससे देश को भारी आर्थिक और राजस्व नुकसान होगा.

अभिषेक लागू ने खुद को एक क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए याचिका में कहा कि आईपीएल बीसीसीआई की आय का मुख्य स्रोत है. इसलिए IPL 2020 का आयोजन यूएई की जगह भारत में होना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2020 का आयोजन पहले 29 सितंबर से होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने दो अगस्त को टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने की घोषणा की थी.

Related Articles

error: Content is protected !!