Home Bihar रणजी ट्रॉफी: असम को मिली पहली पारी में बढ़त, बिहार फॉलोऑन में 168 रन पर गवाए तीन विकेट

रणजी ट्रॉफी: असम को मिली पहली पारी में बढ़त, बिहार फॉलोऑन में 168 रन पर गवाए तीन विकेट

by Khelbihar.com

पटना: ए सी ए स्टेडियम बांसपाड़ा गुवाहाटी में चल रहे बिहार और असम के रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार की टीम फॉलोऑन खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन बना चुकी है। इस मैच में असम की टीम पहली पारी में 405 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 207 रन बनाकर आउट हो गई।

बिहार की टीम दूसरे दिन के स्कोर पाँच विकेट पर 134 रन से आगे खेलते हुए परमजीत के अर्धशतक 53 रन के बदौलत 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। असम की ओर से सरूपम पुरकायस्थ ने 4 विकेट, मुख्तार ने 3 विकेट तथा रणजीत, मृंमोय एवं राहुल ने 1-1 विकेट लिए।

पहली पारी में असम से 198 रन से पिछड़ने के कारण बिहार को फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में पीयूष कुमार सिंह के नाबाद 79 रन के बदौलत बिहार की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन बना चुकी है। श्रमण निग्रोध 23 रन, सकिबुल गणी एक रन और बिपिन सौरभ 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ऋषव राज 8 रन बनाकर नाबाद है। असम की ओर से मुख्तार, राहुल और मृंमोय ने एक एक विकेट लिए। बिहार की टीम पहली पारी के आधार पर असम से 30 रन पीछे है।

Related Articles

error: Content is protected !!