Home Bihar सी के नायडू U-23: हरियाणा की पारी 284 पर सिमटी, बिहार 68/1

पटना:  पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में बिहार और हरियाणा के बीच खेली जा रही कर्नल सी के नायडू U-23 ट्रॉफी टूर्नामेंट में  हरियाणा ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। बिहार के माध्यम गति के तेज गेंदबाज प्रशांत के द्वारा हरियाणा को पारी की शुरुआत में मिले लगातार तीन झटके के वावजूद, टीम 70.1 ओवर मे 284 रन बना कर  ऑल आउट हो गई।

बिहार के गेंदबाज़ो ने शुरुआत दौर से हीं  हरियाणा पर गेंदबाज़ी से दवाब बनाती रही। प्रशांत कुमार सिंह ने हरियाणा शुरुआती तीन विकेट लेकर बिहार टीम को मजबूत स्थिति मे लाते हुए हरियाणा टीम के दो बल्लेबाज़ कुणाल सिंह और निशांत कोहली को बिना खाता खोले जबकि हितेश सोराउट को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया।

हरियाणा टीम के बल्लेबाज़ चिराग कालीरमन 14 चौके दो छक्के की मदद से 130 गेंद मे 98 रन, प्रदीप शेरोन 51रन, सर्वेश रोहिल्ला 16 रन, विवेक कुमार 4 रन,लक्ष्य सांगवान 25 रन, पियूष दहिया 42 रन,सचिन मित्तल 21 रन नवाद, एंव गर्व सांगवान बिना खाता खोले आउट हुए। बिहार के गेंदबाज़ प्रशांत कुमार सिंह 3 विकेट, सूरज कश्यप & धनेश चौहान ने 2-2 विकेट, आकाश राज और अंकित राज ने 1-1 विकेट झटके।

बिहार की टीम  19 ओवर मे 1 विकेट खो कर 68 रन पर खेल रही है।बिहार के तरफ से बल्लेबाज़ी करने आये वैभव सूर्यवंशी 21 गेंद मे 18 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि आयुष लोहारिका 35 रन तथा शशांक उपाध्यय 11 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद  है।

Related Articles

error: Content is protected !!