Home Bihar सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

मुंबई ने बनाए पहली पारी में 474 रन

by Khelbihar.com

पटना: मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमख़ाना मैदान में खेले जा रहे सी के नायडू U-23 के अंतिम मैच में मुंबई की टीम की पहली पारी की 474 रनों के विशाल स्कोर के सामने बिहार के नौ बल्लेबाज 195 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। सलामी बल्लेबाज आयुष लोहारिका 58 रन और वैभव सूर्यवंशी 79 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार मुंबई की पहली पारी के स्कोर से 279 रन पीछे है। 

मैच के दूसरे दिन मुंबई की टीम पाँच विकेट पर 389 रन से आगे खेलना प्रारम्भ की और 474 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुंबई की ओर से अंगकृश रघुवंशी 117 रन, सुवेद पार्कर 142 रन, दिब्यांश एक रन, हर्षल जाधव 15 रन तथा अथर्व अंकोलेकर 37 रन, सौरभ सिंह 57 रन, वेदान्त मुरकर 26 रन, हिमांशु सिंह 41 रन, धनित राऊत 4 रन, सोहम धमले 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अथर्व 10 रन बनाकर नाबाद रहे।बिहार की ओर से अनुज राज और गगन कुमार ने 4-4 विकेट तथा प्रशांत और सूरज कश्यप ने 1-1 विकेट लिए।

मुंबई के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बिहार टीम के सलामी बल्लेबाजों वैभव और आयुष ने बहुत हीं शानदार 133 रन का ओपनिंग पार्टनरशिप किया, लेकिन आयुष के 58 रन पर आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने लगे।

वैभव भी 79 रन बनाकर आउट हो गया, जबकि शशांक उपाध्याय 8 रन, अंकित राज बिना खाता खोले, मो आलम 1 रन, आकाश बाबू 8 रन, सूरज कश्यप 1 रन, गगन कुमार बिना खाता खोले तथा प्रशांत कुमार सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का मैच समाप्त होने ताल आकाश राज 17 रन तथा अनुज राज 7 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। बिहार पहली पारी के आधार पर अभी 279 रन पीछे है।मुंबई की ओर से धनित राऊत ने 2 विकेट, अथर्व अंकोलेकर ने 6 विकेट तथा अथर्व भोसले ने एक विकेट लिए।

Related Articles

error: Content is protected !!