Home Bihar सी के नायडू U-23: बिहार पर मंडराया पारी से हार का खतरा, 4 विकेट शेष बनाने है 236 रन

सी के नायडू U-23: बिहार पर मंडराया पारी से हार का खतरा, 4 विकेट शेष बनाने है 236 रन

by Khelbihar.com

पटना : बिहार और विदर्भ के बीच VCA स्टेडियम सिविल लाइन नागपुर में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू U-23 ट्रॉफी मैच में बिहार पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। बिहार की टीम दूसरी पारी में छ्ह विकेट पर 79 रन बनाकर खेल रही है। बिहार को पारी की हार से बचने के लिए 236 रन से ऊपर बनाने की जरूरत है, जबकि बिहार के चार विकेट शेष है।

मैच के तीसरे दिन विदर्भ की टीम चार विकेट पर 297 से आगे खेलते हुए 614 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में विदर्भ के तीन खिलाड़ी जगजोत 164 रन, मंदार महाले 122 रन तथा दनिश मालेवार 139 रन एवं एक खिलाड़ी नील अथाले 63 रन की पारी खेल कर विदर्भ को मजबूत स्थिति में ला दिया। बिहार की ओर से अनुज राज 5 विकेट, सूरज कश्यप 2 विकेट तथा वासुदेव, आदित्य और अंकित राज ने एक –एक विकेट प्राप्त करने में सफलता पायी।

पहली पारी में 315 रन से पिछड़ने के बाद बिहार की टीम दूसरी पारी छ्ह विकेट पर 79 रन बना चुकी है। बिहार की ओर से आयुष लोहारिका 31 रन, वैभव सूर्यवंशी 19 रन मो आलम 10 रन, अंकित राज 6 रन, आकाश राज 6 रन, आकर्ष बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि सिधार्थ गौतम 4 रन और सूरज कश्यप 2 रन बनाकर क्रीज़ पर है।विदर्भ की ओर से मंदार ने  4 विकेट तथा गौरव ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

error: Content is protected !!