Home Bihar अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड बना अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड बना अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियन

by Khelbihar.com

अररिया:  जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप सत्र 2023-24 का आज फाइनल मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड और इमरान 11 फारबिसगंज के बीच खेला गया। टॉस इमरान 11 ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

25-25ओवर के इस मैच में इमरान 11 24.1 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाई। इमरान 11 के बल्लेबाज हर्ष ने 70, सात्विक ने 22 और शिवम 16 रन बनाया। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के गेंदबाज शाहिद ने 3 उज्जवल ने 2 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाजों ने 21.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना ली और 6 विकेट से जीत अपने नाम किया। अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड के बल्लेबाज क्रिस ने नाबाद 65 रन, गौरव ने 41 और मरगूब ने 23 रन बनाया। इमरान 11 के गेंदबाज राजा, नंदन और अमीत ने 1–1 विकेट लिया।

ज़िला लीग के मैन ऑफ द सीरीज आदर्श सिन्हा, बेस्ट बैट्समैन जैद आलम, बेस्ट बॉलर आर्यन कुमार, बेस्ट फील्डर आयुष कुमार गुप्ता, बेस्ट विकेट कीपर गौरव कुमार झा को पुरुस्कार से सम्मानित किया गिया। मैच के मुख्य अतिथि काँमसम ग्रुप के डायरेक्टर समर गोयल विशिष्ट अतिथि पिंकी गोयल ने विजेता और उपविजेता टीक को ट्राफी प्रदान की, मैच के अंपायर अनामी शंकर और दिलीप झा थे स्कोरिंग का कार्य उज्ज्वल ने किया।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला संघों के प्रतिनिधी ओम प्रकाश जयसवाल, अररिया ज़िला किक्रेट संघ के अध्यक्ष पी के बासु, नितेश कुमार झा , संजय प्रधान,एम ए मोजिब , खुर्शीद खान, श्रीमान श्रीवास्तव,अनुप कुमार , हसन रजा , राजेन्द्र यादव, एहसान शाहील, डीओ राजकुमार , आनंद मोहन, सत्येन शरण, शुशील कुमार सिंह, जकीउल होदा तनवीर आलम, चांद आज़मी,विवेक प्रकाश, परवेज़ आलम , कोषाध्यक्ष अमीत सेनगुप्ता, पुर्व अध्यक्ष परवेज आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!