Home Bihar बिहार की एसजीएफआई साफ्टबाल टीम औरंगाबाद रवाना

बिहार की एसजीएफआई साफ्टबाल टीम औरंगाबाद रवाना

by Khelbihar.com

पटना : 67वीं साफ्टबॉल बालक-बालिका अंडर-19 टूर्नामेंट का आयोजन 29 जनवरी से 1 फ़रवरी तक महाराष्ट्र के औरंगाबाद में होने जा रही है. इसमें भाग लेने के बिहार की 12-12सदस्यीय बालक-बालिका खिलाड़ियों की टीम रवाना हो गई. इसकी जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज राज ने दी.

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार की टीम 21 साल के बाद भाग ले रही है. इसकी मुख्य वजह ओलंपिक सह एशियन गेम्स में इस खेल का होना है. टीम का चयन ट्रायल में प्रदर्शन कर किया गया. टीम की कमान बालक वर्ग में राजा प्रक्षित व बालिका वर्ग में श्रेया रमेश को सौंपी गई है.

टीम इस प्रकार है—

बालक— :राजा प्रक्षित (कप्तान), राहुल कुमार (उप कप्तान )उमग कुमार सिंह , आदित्य कुमार यादव , देवरंजन गुप्ता , मोहम्मद रिज़वान , हर्ष कुमार झा , कुमार वैभव मोहन ,मोहम्मद शारिक अली ,अमन कुमार , सौरव कृष्णा , राजा कुमार. कोच— साकेत कुमार.

बालिका— श्रेया रमेश (कप्तान) ईशा सिंह (उप कप्तान) अंजलि कुमारी , सुहानी कुमारी, श्रुति कुमारी,मनीषा कुमारी,श्रेया सिंह , श्रुति प्रिया ,जाहन्वी रंजन यादव , नंदिनी सिंह , निकिता कुमारी, निंदनी शर्मा ,कोच— साक्षी गुप्ता , मैनेजर— तन्नु प्रिया

Related Articles

error: Content is protected !!