Home Bihar Cricket News, अनुअनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी बना सद्भावना कप 2020 चैंपियन,

अनुअनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी बना सद्भावना कप 2020 चैंपियन,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: राजधानी के सी आई एस एफ मैदान पर सद्भावना कप का फाइनल मैच अनुअनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और सद्भावना इलेवन के बीच खेला गया । 20 ओवर के निर्धारित मैच में अनुअनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया ।

अनुअनंद के तरफ से राहुल सर्वाधिक 32 रन, सरफराज 30 और रवि ने 17 रन का योगदान दिया । सद्भावना इलेवन के तरफ से राकेश ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिया । अंकित राजा बाबू चित्रांश 1-1 विकेट लिये ।जवाबी पारी में उतरी सद्भावना इलेवन अभय के घातक गेंदबाजी के आगे 44 रन पर धराशायी हो गई । सद्भावना इलेवन की ओर से राकेश सिर्फ 10 रन बनाया । अभय 4 ओवर 16 रन 4 विकेट के साथ 1 रन आउट भी किये । अभिषेक 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिया । शिवम 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिया । अभय पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉक्टर सी पी ठाकुर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत मैच का उद्घाटन किया । विजेता टीम को नगर परिषद फुलवारी शरीफ आफताब आलम ने ट्रॉफी प्रदान किया और उपविजेता टीम को फुलवारी शरीफ इंस्पेक्टर रफीकुर रहमान ने ट्रॉफी प्रदान किया । इस अवसर पर वार्ड काउन्सलर रमेश यादव और दैनिक भास्कर के पत्रकार जामिन जी भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ।
इस बात की जानकारी संजोजक संजीव झा ने दी

Related Articles

error: Content is protected !!