Home उत्तराखंडUTTRAKHAND नैनीताल क्रिकेट खिलाड़ियों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका 19 सितंबर तक: कमल पपनै(कोषाध्यक्ष)

नैनीताल क्रिकेट खिलाड़ियों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका 19 सितंबर तक: कमल पपनै(कोषाध्यक्ष)

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

नैनीताल(उत्तराखंड): डिस्ट्रिक नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन से जिले के खिलाड़ी 14 से 19 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है यह खिलाड़ियों के लिए एसोसिएशन से अंतिम मौका दिया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने खेलबिहार न्यूज़ से बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू) की नई गाइड लाइन के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर तक किए जाएंगे

उन्होंने आगे कहा कि “जिले के सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है, पर अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन वाला या अन्य प्रमाण पत्र नहीं दिए हैं, वह जल्द से जल्द जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में जमा कराएं और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ,वह भी अपने पूर्ण प्रमाण पत्र जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस तिकोनिया हल्द्वानी में जमा कराएं


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्री पपनै ने आगे बताया है ” कोरोना महामारी को देखते हुऐ रजिस्ट्रेशन के लिये खिलाड़ी को आने से पहले एसोसिएशन के कार्यालय में आने से पहले दिए गए न. 7906754683 पर संपर्क कर जानकारी ले सकता है,


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सी ए यू) की गाइडलाइंस के आधार पर अंडर-14, अंडर – 16 ,अंडर -19,अंडर 23 व सीनियर के महिला/पुरूष के ट्रायल कराये जाएँगे,ज्ञात रहे इससे पहले तक नैनीताल जिले में 692 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करा लिया है,पंजीकरण के लिये कंम्प्यूटर राइज जन्मप्रमाण पत्र,3 साल के शैक्षिक प्रमाणपत्र,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,अपना तथा माता-पिता का आधार कार्ड,लाना जरूरी है,जिला कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि आगे होने वाली ट्रॉयल सम्बंधी सूचना से समाचार पत्र के माध्यम से बता दिया जायेगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!