Home Bihar cricket association News, क्या सुबीर मिश्रा बिहार क्रिकेट संघ का बॉस बनाना चाहते है?देखें

क्या सुबीर मिश्रा बिहार क्रिकेट संघ का बॉस बनाना चाहते है?देखें

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 21 अक्टूबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट महाप्रबंधक सुबीर चंद्र मिश्रा के द्वारा जल्दबाजी में बिहार के घरेलू क्रिकेट के लिए ट्रायल एव आयोजन की योजना बना दी गई थी तथा इसे सभी जिला इकाई को भेज भी दी गई थी।बताया जा रहा है कि इसकी अनुमति बीसीए के कमिटी ऑफ मैनेजमेंट से नही ली गई थी।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीते 20 अक्टूबर को ईस्ट चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने इसका विरोध करते हुए सुबीर मिश्रा के कामो को लेकर बीसीए अध्यक्ष को पत्र लिख तुरंत सुबीर मिश्रा द्वारा बनाये गए इस घरेलू टूर्नामेंट शुरु करने तथा ट्रायल प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई थी इसके अलावे भी कई मनमर्जी कामो जैसे आरोप भी लगाए थे।(ईमेल की कॉपी खेलबिहार के पास उपलब्ध है)


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

ओहि खेलबिहार को बीसीए के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि सुबीर मिश्रा जी अकेल ही यह आयोजन की तैयारी कर लिए है एव जिला संघ को भी ईमेल से सूचना भेज दिए लेकिन सैयद उनको बीसीए के संविधान की जानकारी नही है,यह कार्य टूर्नामेंट कमिटी को प्रस्तुत करना है वह भी बीसीए के सीओएम के सदस्यों के सहमति से ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जबकि इसकी सूचना मिलने पर सीओएम ने इसकी सहमति अभी तक नही दी है फिर कैसे और किस आधार पर यह अपने आप को सचिव या अध्यक्ष समझ बैठे है या बीसीए का बॉस बनाना चाहते है? जो हो बिना सीओएम के सदस्यों के सहमति के कैसे सभी टूर्नामेंट एव ट्रायल की जानकारी डीसीए को भेजा गया।।

हालांकि आपको बता दे कि सुबीर चंद्र मिश्रा पर एस्ट चंपारण के सचिव ने पत्र में लिखा भी है कि सुबीर चंद्र मिश्रा बीसीए के सचिव बनना चाहते थे इससे तो यही लगता है कि सुबीर चंद्र मिश्रा बीसीए पर धाक जमाना चाहते है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जो भी हो लेकिन इधर खेलबिहार के सूत्रों ने बताया कि इतने सवाल उठने के बाद एक और सूचना सुबीर चन्द्र मिश्रा के नाम से सभी जिला इकाई को भेजी गई है जिसमे कहा गया है कि बीसीए के घरेलू टूर्नामेंट एव चयन ट्रायल की तिथि को आगे बढ़ा दी गई है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!