Home उत्तराखंडUTTRAKHAND उत्तराखंड चैंपियन ट्रॉफी:पूर्वांश धुर्व के नाबाद शतक से आर. आर.पाल सीए फाइनल में।

उत्तराखंड चैंपियन ट्रॉफी:पूर्वांश धुर्व के नाबाद शतक से आर. आर.पाल सीए फाइनल में।

by Khelbihar.com

कोटद्वार 24 अक्टूबर: बलूनी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में खेले जा रहे उत्तराखंड अंडर-19 चैंपियन ट्रॉफी में आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पौड़ी पैंथर और आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया जिसमें आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रेवश किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सेमीफाइनल मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा क्षेत्र (कोंग्रेस) के युवा मोर्चा को क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी के सभी सदस्यों ने स्वागत किया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर पाल सीए ने 50 ओवर में 6 विकेट खो कर 280 रनों बनाए जिसमे पूर्वांश धुर्व 153 गेंदों में 19 चौके और 5 छक्के लगाते हुए शानदार नाबाद शतक जड़ा, ओहि दिव्यांशु उनियाल ने 51 रनों की अर्दश्तकीय पारी खेली। गेंदबाजी में पौड़ी पैंथर के पीयूष और प्रियांशु रावत को 2-2 विकेट मिला।।

281 रनों के जबाब में पौड़ी पैंथर की टीम 37.3 ओवर में सिर्फ 174 रन बनाकर सिमट गई जिससे इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले को 106 रनों से जीतकर आरआर पाल क्रिकेट एकेडमी फ़ाइनल में पहुंचा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

नाबाद शतक लगाने वाले पूर्वांशु धुर्व को मुख्य अतिथि विजय रावत द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरष्कृत किया।। इस मौके पर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी के अध्यक्ष सुनील नेगी, सचिव प्रेम सिंह,कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत,संयोजक जितेंद्र रावत,आदि लोग उपस्थित थे।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!