राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट: रामा क्रिकेट एकेडमी और शार्क एलेवन की शानदार जीत।

खेलबिहार न्यूज़

पटना 27 नवंबर : राजधानी पटना के स्थानीय मैदान में खेले जा रहे राजेश्वर राय इण्टर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए पहले में रामा क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को 27 रनो से तथा दूसरे मुकाबले में शार्क इलेवन ने शारदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 109 रनो से पराजित किया।

आज का मुकाबला शुरू होने से पहले कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए सभी खिलाड़ियों की जाँच की गई तथपश्चात् मुकाबले की शुरुआत हुए। पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामा सीए की टीम अमन गुप्ता के शानदार 63 रन और प्रज्वाज के 30 रनो के मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये। गेंदबाजी में भाष्कर को 2 , अरुण,अमित और दिव्यांश को 1-1 विकेट मिला

158 रनो के जबाब में अंशुल सीए की टीम नितीश के 45 , पियूष के 24 और देवांश के 12 रनो की मदद से 9 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में संदीप को 3,शहवाज और प्रज्वल को 2-2 तथा अनूप को 1 विकेट मिला। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच अमन गुप्ता को चुना गया।

आज के दूसरे मुकाबले में शार्क इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 243 रनो का विशाल स्कोर बनाया जिसमे दो शानदार अर्धशताक शामिल रहा। अभय ने शानदार 92 रन, सौरव 55 रन और आदर्श ने 41 रन बनाये। गेंदबाजी में लवकुश ,पंकज और सुयश को 1-1 विकेट मिला।

244 रनो के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए शारदार पटेल सीए की टीम 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये जिसमे अभिषेक 45 और सुलतान ने 32 रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच सुधीर कुमार द्वारा अभय को दिया गया।

Related posts

बीसीए गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के कार्य पर लगी रोक

बिहार राज्य कबड्डी संघ का चुनाव संपन्न,अपूर्वा सुकांत बने अध्यक्ष, विपुल कुमार सिंह सचिव

पीडीसीए लीग में अमर सीसी के अंशुमान का शतक बेकार, आरबीएनवाईएसी जीता