Home Bihar cricket association News, बीसीए टी-20 टूर्नामेंट ऑनलाइन स्कोरर की ट्रेनिंग सम्पन्न, देखें

बीसीए टी-20 टूर्नामेंट ऑनलाइन स्कोरर की ट्रेनिंग सम्पन्न, देखें

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 8 दिसंबर: बीसीए द्वारा आयोजित होने वाली घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के सभी मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग होगी जिससे खिलाड़ी,खेलप्रेमी घर बैठे मैचों का स्कोरिंग देख सकते है।।

ऑनलाइन स्कोरिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन बीसीए जीएम क्रिकेट ऑपरेशन सुबीर चंद्र मिश्रा ने किया ।इस ट्रेनिंग में 8 स्कोरर ऑफलाइन व 10 स्कोर ऑनलाइन उपस्थित होकर हिस्सा लिया।सीईओ मनीष राज ने ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया और संजय कुमार (जिला प्रतिनिधि) ने समापनआशीर्वचन किया।

क्रिकहीरोज के अमित शाह ने अपने दो ऑल इंडिया ट्रेनर अहमदाबाद के ऋषभ गोयल एवं कोलकाता से प्रबल सेन पूरे ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान स्कोरिंग की एक-एक बारीकियां सभी को समझाया।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में रत्नेश नन्दन भोजपुर से, आदित्य गौरव एवं राज मुजफ्फरपुर से, सुमित और अभिजीत बेतिया से, शुभम कुमार बेगूसराय से, रजनीश खगड़िया से ने बीसीए ऑफिस में आकर ट्रेनिंग ली वही चित्रांश विजय पूर्णिया से, सान्याल झा भागलपुर से, रविंद्र कुमार सिंह, सर्वेश एवं गणेश मधुबनी से, मयंक पांडे, सतीश, दीपक गया से और ओम झा ऑनलाइन भाग लिया।

बिहार क्रिकेट संघ के वेब डेवलपर श्री शुभम श्रीवास्तव ऑनलाइन संचालन को कंट्रोल किया। यह पहले फेज ट्रेनिंग का था और इस प्रोग्राम के बाद प्रत्येक जिलों के दो-दो डिजिटल स्कोरर को ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम बनाया गया है।

Related Articles

error: Content is protected !!