Home Bihar बीसीए ने जारी की शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची।

बीसीए ने जारी की शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 24 दिसंबर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची जारी कर दी है।

जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट मैच के प्रदर्शन के आधार पर और 23 दिसंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में लिए गए ट्रायल के आधार पर 60 खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली टी – 20 टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम के चयन के प्रारंभिक दौर के लिए चुना गया है।

चयनित सभी खिलाड़ियों को बीसीए रेड, बीसीए ब्लू, बीसीए ग्रीन और बीसीए ऐल्लो का गठन कर 4 टीमों में बांटा गया है।जिसका मैच 25 और 26 दिसंबर 2020 को मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

जिन नए खिलाड़ियों का चयन किया गया है वैसे सभी खिलाड़ीयों को अपने संबंधित आयु वर्ग के अनुसार बीसीसीआई ओडीएमएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण के लिए अंडर -19, अंडर – 23 और सीनियर खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेज को जमा करना आवश्यक है:-

१.मूल जन्म प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
२.मूल स्कूल पासिंग / सर्टिफिकेट (अनिवार्य)
३.मूल पैन कार्ड (अनिवार्य)
४.मूल पता प्रमाण। पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र
५.रद्द किया गया चेक (अनिवार्य)
आधार कार्ड
६.पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 4Nos।
७.जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

सभी खिलाड़ियों को बीसीए कार्यालय शैलराज कंपलेक्स पहली और दूसरी मंजिल बुद्ध मार्ग पटना 800001 में आवश्यक दस्तावेज के साथ 24 दिसंबर 2020 को 10:00 से रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

टीम इस प्रकार है:-

बीसीए रेड:- आशुतोष अमन (कप्तान), विकास रंजन (विकेटकीपर), अफताब अलम (विकेटकीपर), बासुकीनाथ मिश्रा, यशस्वी ऋषभ, सरमन निग्रोध, विभूति भास्कर , हर्ष राज (मगध जोन), अनुज राज, विकास झा, अभिजीत साकेत, संजीत कुमार, इम्तियाज, धनेश चंद्रा और शशि आनंद।

बीसीए ब्लू:- बाबुल कुमार (कप्तान), अश्वनी कुमार (विकेटकीपर), सकीबुल गनी, चिरंजीव ठाकुर, इंद्रजीत कुमार, हर्ष राज पूरू (शाहाबाद जोन), अभिषेक बाबू, अभिषेक शर्मा, अरविंद झा, साबिर खान, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार (अंगिका जोन), अपूर्वा आनंद, सुरवीर चंद्रा और हिमांशु।

बीसीए ग्रीन:- सचिन कुमार सिंह (कप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), अभिषेक चौधरी (विकेटकीपर), विजय भारती, अंकुश राज, मंगल महरूर, आदर्श सिंह, अतुल्य प्रियांकर, आमोद यादव, राहुल कुमार (शाहबाद जोन), निक्कू सिंह, राजू पांडे, सूरज कश्यप, विकास पटेल और गौरव शर्मा (मगध जोन) ।

बीसीए एल्लो:- मोहम्मद रहमतुल्लाह (कप्तान), अशहन खान (विकेटकीपर), शशीम राठौर, गौरव राज (अंगिका जोन), विश्वजीत गोपाला, राजू कुमार (शाहाबाद जोन), अंकित सिंह, ऋषभ राज, राज सिंह नवीन, तरुण, नवाज खान, रितेश पांडे, देवाशीष (तिरहुत जोन), समर कादरी और आकाश राज।

मैच पिक्चर:-
पहला मैच प्रातः 9:00 बजे से जबकि दूसरा मैच 12:45 से खेला जाएगा।
जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को प्रथम मैच के लिए सुबह 8:00 बजे रिपोर्ट करना होगा जबकि दूसरे मैच के लिए 11:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।
25 दिसंबर 2020
प्रथम मुकाबला:- बीसीए रेड बनाम बीसीए ब्लू।
दूसरा मुकाबला:- बीसीए ग्रीन बनाम बीसीए एल्लो।
26 दिसंबर 2020
प्रथम मुकाबला:- बीसीए रेड बनाम बीसीए एल्लो
दूसरा मुकाबला:- बीसीए ब्लू बनाम बीसीए ग्रीन के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!