Home Bihar सीएबी चैलेंजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुँची ट्रम्फैंट सीए और एनकेआर सीए

सीएबी चैलेंजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुँची ट्रम्फैंट सीए और एनकेआर सीए

by Khelbihar.com

पटना 6 जनवरी : वीटेक सीएबी चैलेंजर्स कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले व दूसरे क्वार्टरफाइनलमें जीत दर्ज कर क्रमश: ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने सेमीफाइनल में अपना-अपना स्थान पक्का कर लिया है।

मोइनुल हकस्टेडियम परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आज टूर्नामेंट के पहलेक्वार्टरफाइनल में ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने यूथ क्रिकेट एकेडमी को 27 रन से हराया।पार्थ ने आक्रमक 88 रन की बदौलत ट्रम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर178 रन बनाये। पार्थ ने 61 गेंद पर 12 चौका व 6 छक्का के सहारे 88 रन बनाये। जवाब मेंबैटिंग करने उतरे यूथ क्रिकेट एकेडमी के सभी बल्लेबाज 17.2 ओवर में 141 रन पर ऑल आउटहो गए।विजेता टीम के पार्थ को स्कोरर राजा कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दूसरे क्वार्टरफाइनल में एनकेआर क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से पराजितकिया। पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.2 ओवर में 95 रन परढेर हो गई। जवाब मेंएनकेआर क्रिकेट एकेडमी की टीम 17.3 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बना कर यह मुकाबलापांच विकेट से जीत कर अंतिम चार में प्रवेश किया। विजेता टीम के ध्रुव को अंपायर यतेंद्रकुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

संक्षिप्त स्कोर:

ट्रम्फैंटक्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन, पार्थ 88 रन, याकूब 39 रन, प्रियांशु14 रन, अतिरिक्त 22 रन, अनुराग 2/31, लक्ष्य 1/26यूथ क्रिकेटएकेडमी : 17.2 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट सोनू 28 रन, हर्ष 25 रन, लक्ष्य 14 रन, रवि18 रन, अतिरिक्त 28 रन, पार्थ 3/31, आदित्य 3/31, यश 2/32, याकूब 1/14, प्रियदर्शी1/8

दूसरा मैच

सरदार पटेलक्रिकेट एकेडमी : 16.2 ओवर में 95 रन पर ऑल आउट विकास 23 रन, शान 18 रन, विशाल 10 रन,अतिरिक्त 16 रन, ध्रुव 4/41, आदित्य 2/12, अक्षत 2/14, कैफ 2/3एनकेआर सीए: 17.3 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन, आर्यन 21 रन, आदित्य 21 रन, राज 14 रन, अतिरिक्त25 रन, सुयश 1/22, नैतिक 1/20, विशाल 1/11, सुल्तान 1/14, रन आउट-1

Related Articles

error: Content is protected !!