Home उत्तर प्रदेश आर्यन्स टी-20कप: रीजेंसी लायंस ने सुपर ओवर में एलआईसी हुरिकनेस को हराया।।

आर्यन्स टी-20कप: रीजेंसी लायंस ने सुपर ओवर में एलआईसी हुरिकनेस को हराया।।

by Khelbihar.com

[ad_1]

अमरोहा(यूपी)31 जनवरी: अमरोहा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन व आर्यन क्रिकेट एकेडमी और स्कूल के तत्वधान मे आयोजित आर्यन्स टी-20 कप में खेले गए आज का मैच एलआईसी हुरिकनेस और रीजेंसी लायंस के बीच खेला गया।।

जिसमें एलआईसी हुरिकनेस के कप्तान हिमांचल यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ ।। एलआईसी हुरिकनेस के ओपनर बल्लेबाज उवैश अहमद (अंडर 23 अरुणाचल प्रदेश ) बिना कोई खाता खोले बिना आउट हो गए।।

अंडर 19 इंडिया संदीप तोमर भी कुछ खास ना कर सके और 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए कप्तान हिमांचल यादव ने आते ही सिक्स लगाया परन्तु दूसरा छक्के के प्रयास में बॉउंड्री पर पारस ने शानदार कैच पकड़कर एक जोरदार झटका एलआईसी को दिया अंत में विदुर के 24 रन और अहमद के 25 रन से हुरिकनेस ने 112 रन 8 विकेट खोकर बनाये
रीजेंसी लायंस के अरकान ने 3 विकेट निशांत ने 2 तथा अमन लिट ने 1 विकेट लिया।।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीजेंसी लायंस को कप्तान हिमांचल यादव ने मैच की पहली बॉल पर हरदीप सिंह (UP अंडर- 23 एंड सैयद मुश्ताक़ अली प्लेयर) को आउट कर जोरदार झटका दिया उसके बाद रीजेंसी लायंस ने 2 विकेट की पार्टनरशिप में 87 रन जोड़े जिसमे रमन ने शानदार 40 रन तथा अजय ने 37 रन जोड़कर मैच का रुख रीजेंसी लायंस की तरफ मोड़ दिया परन्तु मैच के 17 ओवर करने आये कप्तान हिमांचल यादव के ओवर में 3 विकेट गिरने पर एक बार फिर मैच का रुख एलआईसी हुरिकनेस की तरफ हो गया अंत में इस उतर चढ़ाव बाले मैच में लास्ट बॉल पर 2 रन चाहिए थे परन्तु 1 रन ही बन सका और मैच टाई हो गया ।।

सुपर ओवर खेला गया ,एलआईसी हुरिकनेस की तरफ से कप्तान हिमांचल यादव ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट संदीप तोमर ने 4 ओवर 12 रन 1 विकेट लिया ।सुपर ओवर मै रीजेंसी लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उनके आइकॉन प्लेयर हरदीप सिंह 3 छक्कों सहित 24 रन जुटाये। एलआईसी हुरिकनेस की तरफ से संदीप तोमर ने सुपर ओवर फेका
रीजेंसी लायंस की तरफ से सुपर ओवर की जिम्मेदारी कप्तान अमन लिट ने ली और अपनी टीम को टूर्नामेंट के पहले सुपर ओवर में जीत दिलाई।।अरकान को 3 विकेट झटके।।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच मुख्य अथिति श्रीमती दीपा चौधरी जी के द्वारा दिया गया ।।

मैच के दौरान चेयरमैन अनिल सिंह, शिवानी लिट,विवेक यादव, रामनीश सिद्धू आदि मौजूद रहे । अंपायर की भूमिका मै UPCA लेवल -1 सत्येंदर सिंह और बिपुल चौधरी रहे
जबकि स्कोरिंग प्रियांशु पाठक ने की।।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!