अररिया जिला लीग: शिवम् के पंच से अररिया क्रिकेट एकेडमी विजयी

अररिया 1 फरवरी: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज 24 वां मैच सुपरनोवा ठंडर और अररिया क्रिकेट एकेडमी के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.

टॉस अररिया क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 30-30 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 152 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई अपनी टीम की ओर से खेलते हुए जैद आलम ने 31 आदर्श ने 26 गौरव झा ने 17 रन बनाएं। सुपरनोवा ठंडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुंतजीर ने चार विकेट चटकाए।

जबाबी पारी खेलने उतरी सुपरनोवा ठंडर शिवम के गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 24 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें आतिफ ने 44 मुंतजीर ने 24 जोसेफ ने 10 रन बनाए। अररिया क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज शिवम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए वही होजेफा और साहिल ने दो-दो विकेट लिए आज के मैच के अंपायर गोपाल झा व जयप्रकाश गुप्ता थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।

इस अवसर पर सत्येंद्रनाथ शरण गोपेश सिन्हा सचिव ओम प्रकाश जयसवाल चांद आजमी तनवीर आलम आनंद मोहन अनामी शंकर अशोक मिश्रा फैशल वकार अहमद जयप्रकाश जयसवाल बदरूज्जमां ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को,

दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग में गोपालगंज व पूर्णिया का मुकाबला ड्रॉ

कार्य पर रोक के बाद BCL के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने BCA के एथिक ऑफिसर को किया मेल,