Home उत्तराखंड कुणाल चंदेला के अगुआई में उत्तराखंड 22 सदस्य विजय हज़ारे टीम घोषित ,देखे लिस्ट

कुणाल चंदेला के अगुआई में उत्तराखंड 22 सदस्य विजय हज़ारे टीम घोषित ,देखे लिस्ट

by Khelbihar.com

[ad_1]

देहरादून 8 फरवरी : आगामी 20 फरवरी से शुरू होने जा रही बीसीसीआई के घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने अपनी 22 सदस्य टीमों की घोषणा कर दिया है। उत्तराखंड को एक बार विजय हज़ारे ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप में रखा गया जिसमे कुल 8 टीम है ,उत्तराखंड ,असम ,नागालैंड ,मेघालय ,मणिपुर ,अरुणाचल प्रदेश ,मिज़्ज़ोराम और सिक्किम । उत्तराखंड के सभी मुकाबले तमिलनाडु में खेले जायेंगे। टीम को 13 फरवरी तक वेन्यू पर रिपोर्ट करना है। जहा टीम का पहल कोविड-19 टेस्ट होगा ,दूसरा 15 को ,तीसरा 17 टेस्ट होगा। 19 को सभी खिलाडी प्रैक्टिस कर पाएंगे।

इस बार उत्तराखण्ड टीम का कमान कुणाल चंदेला के हाथो में सोपा गया है इससे पहले सैयद मुशताक अली टी-20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के कप्तान इक़बाल अब्दुल्लाह को बनाया गया था। सैयद मुश्ताक़ अली में उत्तराखण्ड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और अपने पांचो लीग मुकाबले में सिर्फ एक मुकाबला जीती थी यही बजह हो सकता है की उत्तराखंड को एक बार फिर एलिट ग्रुप सी से हटा कर प्लेट ग्रुप में रखा गया हो और बिहार को जो प्लेट ग्रुप में थी उसे एलीट ग्रुप सी में रखा गया है। सायद उत्तराखंड के चयनकर्ता ने यह भी सोचा होगा की कप्तानी अब कुणाल चंदेला के हाथो में दिया जायेगा इसलिए उत्तराखंड के नई कप्तान बनाया गया हो।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने कुणाल चंदेला के अगुआई में 22 सदस्य टीम घोषित कर दी है :

कुणाल चंदेला(कप्तान), दिक्षांशी नेगी ,संयम अरोरा ,जय बिस्टा ,आर्य सेठी ,विजय जेठी ,मनीष भट्ट ,तनुष गोसाईं ,कमल सिंह ,सन्नी राणा ,आकाश मंडवाल ,अग्रिम तेवरी ,समद फलाह ,विकाश रावत ,योगेश रावत ,प्रदीप चमोली ,अंकित मनोरी ,इक़बाल अब्दुल्लाह ,मयंक मिश्रा ,हिमांशु बीस्ट ,सौरभ रावत(विकेटकीपर),व्यभाव भट्ट(विकेट कीपर ) .

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!