Home उत्तर प्रदेश करीम चिश्ती बना स्व: रवींद्रनाथ सिंह मेमोरियल टी-20 चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता।

करीम चिश्ती बना स्व: रवींद्रनाथ सिंह मेमोरियल टी-20 चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता।

by Khelbihar.com

[ad_1]

बहराइच 9 फरवरी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन बहराइच द्वारा आयोजित स्व: रवींद्रनाथ सिंह मेमोरियल टी-20 चैंपियनशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज अजंता सीसी और करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब के बीच स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया।

फाइनल में टॉस करीम चिश्ती सीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर ने 9 विकेट खोकर 186 रन बनाए जिसमे जय प्रकाश गुप्ता ने 44 रन,मो. असलय 43 रन, और अजय ने 17 रन बनाया। गेंदबाजी में आकाश चार,रेहान और वसलय ने दो-दो विकेट झटके।।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए अजंता सीसी के बल्लेबाज रेहान खान के 48 रन और आकाश गौड़ ने 36 रन के मदद से सिर्फ 135 रन ही बना सका । गेंदबाजी के तुषार अजान ने दो दो तथा इमरान ने तीन विकेट झटके।।

आज मैच के निर्णायक ने अकील अहमद, और मो.अतीफ़ जबकि स्कोरर में अचल श्रीवास्तव थे।। विशेष पुरुस्कार निम्न को दिया गया:-
मैन ऑफ द टूर्नामेंट -आकाश गौड़
मैन ऑफ द मैच- जय प्रकाश गुप्ता
बेस्ट बैट्समैन – रेहान खान
बेस्ट बॉलर – आतिफ मिर्जा
बेस्ट फील्डर:- संजीव सिंह
क्रिकेटर ऑफ द ईयर – तुषार सोनी

इस मौके पर मुख्य अतिथि कर रूप में युवा नेता अजीत प्रताप सिंग थे।उन्होंने खिलाड़ियो को पृरुष्कृत किया। डीसीए सचिव इशरात महमूद थी।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!