लखीमपुर 22 फरवरी:  आज स्वर्गीय समीर श्रीवास्तव मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच तिकुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब बनाम एकता क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया। जिसमे तिकुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया।

एकता  क्रिकेट क्लब ने फाइनल में 35  ओवर के मैच में 27.5  ओवर खेलकर .170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें सर्वाधिक रन बेयत सिंह ने नाबाद 95 रन,साहिल खान ने 18  रन तनु सिंह ने 17 रन बनाए।  तिकुनिया स्पोर्टिंग  क्रिकेट क्लब की ओर से  गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार सविता ने 5 विकेट.ब चित्रांश मिश्रा ने 3  विकेट लिया। 

जवाब में तिकुनिया स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने 30.4  ओवर में 151  रन बनाकर  ऑल आउट हो गई । जिस में सर्वाधिक रन रुद्र प्रताप सिंह ने 45 रन, यश्यशवी कश्यप ने 30 रन, चित्रांश ने 25 रनों का योगदान दिया। एकता क्रिकेट क्लब की ओर से बालिंग करते हुए बेयन्त सिंह ने 3 विकेट,साहिल ,अतुल सिंह , अर्श ने 2-2 विकेट लिए।
प्रतियोगिता में मन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अजय शर्मा को अर्चना श्रीवास्तव  के द्वारा दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार अमित कुमार सविता को राकेश गुप्ता  के द्वारा दिया गया । बेस्ट ऑल राउंडर का पुरस्कार बेयंत सिंह को कनिष्क बरनवाल  के द्वारा दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार  रुद्र प्रताप सिंह को सलिल श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेयंत सिंह को  रजनी गुप्ता  के द्वारा दिया गया।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि  शुशील कुमार ,वशिष्ठ अतिथि कनिष्क बरनवाल,मुकेश गुप्ता ,अभिषेक शुक्ला, अर्चना श्रीवास्तव, रजनी गुप्ता, योगेश भारती ,राकेश गुप्ता,सलिल श्रीवास्तव ,रामजी कश्यप ,इरफान मालिक,विमलेश वर्मा,मनोज कुमार निषाद, श्याम मोहन मौजूद रहे। अंपायर  की भूमिका में जीशान आलम, नीरज शुक्ला मौजूद रहे। स्कोरर की भूमिका में विशाल वर्मा रहे।अभिषेक शुक्ला ( सचिव जिला क्रिकेट एसोसिएशन लखीमपुर खीरी)