Home उत्तराखंड राम राज क्रिकेट एकेडमी बनी तीसरी महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन।

राम राज क्रिकेट एकेडमी बनी तीसरी महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन।

by Khelbihar.com

[ad_1]

हल्द्वानी 22 फरवरी: हल्द्वानी में आयोजित तीसरी महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला छाया क्रिकेट एकेडमी मेरठ और राम राज क्रिकेट एकेडमी देहरादून के बीच खेला गया।

फाइनल मुकाबले में टॉस छाया क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हलाकि यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योकि छाया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज कोई खास रन अपने टीम के लिए नहीं बना सके और निर्धारित ओवर में कुल 83 रन बनाया। गेंदबाजी करते हुए रामराज क्रिकेट एकेडमी के जिज्ञासा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ,परमिला रवत एक विकेट , पूजा धामी दो ,पूजा राज दो ,साक्षी एक और अंकिता ने एक विकेट झटका।

छाया क्रिकेट एकेडमी के द्वारा मिले सिर्फ 84 रनो के लक्ष्य को राम राज क्रिकेट एकेडमी की टीम 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही इस सीजन की चैंपियन बनी। राम राज के नंदनी कश्यप ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेस किया और नाबाद 49 रनो की पारी खेल टीम को चैम्पियन बनाया। गेंदबाजी में ऋतू तीन विकेट ,छाया दो विकेट ,फरीन एक विकेट ,प्रियंका को एक विकेट मिला।

[ad_2]

Source link

You Might Be Interested In

Related Articles

error: Content is protected !!