Home Bihar गया जिला ए डिवीज़न,सुपर डिवीज़न और बी-डिवीज़न लीग के मैचों का परिणाम देखे

गया जिला ए डिवीज़न,सुपर डिवीज़न और बी-डिवीज़न लीग के मैचों का परिणाम देखे

by Khelbihar.com

गया 25 फरवरी: गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सुपर डिवीजन में युवराज क्रिकेट एकेडमी और मगध पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मगध पैंथर ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाया जिसम राजा शेर खान ने 70 प्रवीण प्रकाश ने 8 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए युवराज क्रिकेट एकेडमी ने 22.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 171रन बनाएं जिसमे शशि हेनरिक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 बॉल में 76 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी करते हुए अबूजर पठान ने 7ओवर में 28 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया इस तरह या मैच युवराज क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से जीत लिया इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंका कुमार ,सेक्रेटरी संजय कुमार उर्फ चुन्नू ,पुलसकार कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा ,विनय कुमार, अमित कुमार ,अरशद शाहीन रजनीकांत, अशोक यादव आदि मौजूद थे।

बी डिवीजन में यंग क्रिकेट क्लब और गुरारू क्रिकेट क्लब के बीच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग क्रिकेट क्लब 25 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाएं जिसमे दीपू ने 49 रजनीश ने 37 आर्यन कुमार 5 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए गुरारू क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाएं शिवम राज ने 20 रन का योगदान किया।वहीं गेंदबाजी करते हुए यंग क्रिकेट क्लब कि ओर से बल्लेबाजी अनीश 5 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया इस प्रकार या मैच यंग क्रिकेट क्लब ने 75 रनों से जीत लिया।।

जिला ए डिवीजन में शोभा क्रिकेट क्लब और फाउंडेशन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शोभा क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाएं जिसमे आनंद ने 39 विपिन कुमार ने 64 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 5 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए फाउंडेशन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाया। अमित आनंद ने 49 अभिषेक कुमार ने 46 रनों की पारी खेली वहीं गेंदबाजी करते हुए आनंद कुमार ने 6ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार मैच शोभा क्रिकेट क्लब ने 9 रनो जीत लिया .इस अवसर पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रियंका कुमार ,सेक्रेटरी संजय कुमार उर्फ चुन्नू पुलसकार कुमार ,मुकेश कुमार सिन्हा,विनय कुमार,अमित कुमार,अरशद शाहीन, रजनीकांत, अशोक यादव आदि मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!