Home Bihar आलोक के 96 रन से मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज सहरसा जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में ।

आलोक के 96 रन से मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज सहरसा जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में ।

by Khelbihar.com

अररिया 26 फरवरी: 30 वां अररिया जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप भागीरथी गंगा ट्रॉफी के दूसरे सुपर लीग मुकाबला मिडिल स्कूल क्रिकेट क्लब फारबिसगंज और काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया।

निर्धारित 35-35 ओवर के मैच में टॉस फारबिसगंज जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अपनी टीम के लिए खेलते हुए आलोक बिराजी ने 96 रन राजा बाबू ने 41 सात्विक ने 38 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। केएमसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 5 राज और आशीष ने एक-एक विकेट लिए।

जबाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा और पूरी टीम 23.4 ओवर में ऑल आउट होकर 150 रन ही बना पाई कमसीसी की ओर से अंकित ने 55 अजित ने 46 रन बनाए। मिडिल स्कूल फारबिसगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 4 नीतीश ने 3 विकेट लिए। मैच के अंपायर जयप्रकाश गुप्ता ओर अनामिशंकर थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।

आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री मृगेंद्र मणि सिंह जिला प्रभारी प्रभात खबर अररिया मौजूद थे.खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उन्हें उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात खेल विधिवत रूप से शुरू हुई। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण सचिव ओम प्रकाश जयसवाल अनामी शंकर चांद आजमी वकार अहमद अशोक मिश्रा जयप्रकाश जयसवाल अमित सेनगुप्ता प्रेम प्रकाश सिंह ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

तीसरा सुपर लीग जीएमसीसी और जोगबनी के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!