Home Bihar किशनगंज जिला बी डिवीज़न में स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा एवं नाइट राइडर्स धरमगंज विजयी

किशनगंज जिला बी डिवीज़न में स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा एवं नाइट राइडर्स धरमगंज विजयी

by Khelbihar.com

किशनगंज 4 मार्च: जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग बी डिविजन नॉकआउट राउंड का आज दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला स्ट्रांग क्रिकेट क्लब गाछपारा बनाम रेमंड्स क्रिकेट क्लब के बीच वही दूसरा मुकाबला एसवाईसीसीजूनियर बनाम नाइट राइडर्स धरमगंज के बीच ।

पहले मुकाबले में रेमंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए जिसमें रोहित ने 49 रन एवं अनस ने 27 रनों का योगदान दिया वहीं स्ट्रांग क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुंतजीर ने तीन विकेट एवं राहुल ने 1 विकेट हासिल किए.

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्रांग क्रिकेट क्लब ने आसानी से 15.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें कामेश ने 30 रन एवं मुंतजीर ने 27 रनों का योगदान दिया वहीं रेमंड्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनस ने दो विकेट एवं काशिफ ने दो विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 3 विकेट 27 रन बनाने वाले स्ट्रांग क्रिकेट क्लब के मुंतजीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे सौरभ एवं सुलेमान।

वही दूसरा मुकाबला एसवाईसीसी जूनियर बनाम नाइटराइडर्स के बीच हुआ जिसमें एसवाईसीसी जूनियर ने टोस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जिसमें सुजय ने 62 रन एवं अमर सिंह ने 36 रनो का योगदान दिया वहीं एसवाईसीसी जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बादशाह ने दो विकेट एवं राहुल ने1 विकेट हासिल किया।

178 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी में एसवाईसीसी जुनियर 15.5 ओवर मे 114 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें फैज ने 28 रन एवं कैफ ने19 रन का योगदान दिया वहीं नाइटराइडर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए तारकेश्वर ने 4 विकेट एवं सुजय ने 3 ने तीन विकेट हासिल किए ऑलराउंड परफॉर्मेंस 62 रन ओर 3 विकेट लेने वाले सुजय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे गणेश साह एवं सुलेमान स्कोरर आसिफ आलम।

Related Articles

error: Content is protected !!