Home उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर ने जीता 14वीं चौधरी आसिफ अली अंडर 19 क्रिकेट लीग का ख़िताब

सुल्तानपुर ने जीता 14वीं चौधरी आसिफ अली अंडर 19 क्रिकेट लीग का ख़िताब

by Khelbihar.com

[ad_1]

बाराबंकी 21 मार्च: स्थानीय केडी सिंह बाबु स्टेडियम में आयोजित 14वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट लीग का आज फाइनल मुकाबला बाराबंकी व सुल्तानपुर के बिच खेला गया .जिसमे सुल्तानपुर ने बाराबंकी को 21 रनों से पराजित कर पहली बार ट्राफी पर कब्ज़ा किया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर की टीम 116 रन बनाकर सिमट गया. जिसमे शिवम ने 34 रन ,अभिनव ने 23 रन बनाया .गेंदबाजी में बाराबंकी के कृतग्य कुलदीप और शिवम को दो दो विकेट लिया .जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी बाराबंकी की टीम को ओपनर ने 34 रनों की अच्छी शुरुआत दी लेकिन इसके बाद सुल्तानपुर के गेंदबाजो ने लगातार विकेट झटके जिसके कारण बाराबंकी की टीम 94 रनों पर ढेर हो गया .जिसमे सत्यम 32 रन बनाया .गेंदबाजी में सुमति सिंह को तीन, अभिनव को दो ,कप्तान सुधांशु को दो विकेट मिला .

मैन ऑफ़ द मैच अभिवं को मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह गोप दिया जबकि उन्होंने विजेता टीम के कप्तान को विजता ट्राफी प्रदान किया .जबकि गेस्ट ऑफ़ ओनर राजीव मिश्रा ने उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया .

मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरुष्कार विशिष्ट अतिथि अपर्णा मिश्रा ने बाराबंकी के ऑल राउंडर सत्यम को दिया .बेस्ट बल्लेबाज अंशुल को ,बेस्ट गेंदबाज रोहित द्वार्वेदी को यूपीसीए के सदस्य अभिषेक व असह जी ने दिया .बेस्ट कैच अंशुल को दिया .लाइफ टाइम अर्चिव्मेंट अवार्ड राजेश अरोड़ा ने अशोक प्रसाद को दिया .वही राजीव चौधरी का अवार्ड उनके बेटे जितन चौधरी को दिया गया .साथ ही मो आशिफ को भी सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर गोप जी ने आयोजक डॉ चौधरी अहमद जावेद व उनकी पूरी बीडीसीए टीम को एक बार फिर टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बधाई दी .और साथ ही जिनते वाली टीम को भी बधाई दी .इस मौके पर बीडीसीए अध्य्क्स अख्तर अजीज खां,उपाध्यक्ष तर्क जिलानी ,योगेन्द्र पाल सिंह ,सह आयोजक अंकुर माथुर ,अफाक अली ,परवेज सहित अन्य पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थ थे .

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!