Home उत्तराखंड टेहरी : चम्बा फुटबॉल क्लब(एफसी) बना टिहरी सोक्कर लीग(TSL) चैंपियन।

टेहरी : चम्बा फुटबॉल क्लब(एफसी) बना टिहरी सोक्कर लीग(TSL) चैंपियन।

by Khelbihar.com

[ad_1]

टेहरी(यूके)27 मार्च : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के सयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में स्वाo गजेन्द्र सिंह असवाल एवम स्वाo गिरिश चन्द घिल्डियाल मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट- “टिहरी सोक्कर लीग-TSL” का आयोजन करवाया जा रहा है।

जिसका फाईनल मुकाबला KV FC(केन्द्रीय विद्यालय) व चम्बा FC के बीच खेला गया, जिसमे चम्बा ने टोस जीतकर 2:2:2:1 से शुरुआत की, दोनो टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये मैच ड्रा खेला, रेफरी ने एक्सट्रा टाइम दिया , एक्सट्रा टाइम मे भी कोई भी गोल नही हुया , जिसके चलते पेनाल्टी-शूटआउट कराया गया , पेनाल्टी-शूटआउट मे चम्बा 3-1 से विजयी रहा। TSL मे पहला सेमिफाईनल मैच चम्बा FC व डिफेन्सर्स के बीच हुया , जिसे चम्बा ने अंशुल के गोल के चलते 1-0 से जीता था।

दूसरा सेमीफाईनल गढ़वाल FC, व KV FC(केन्द्रीय विद्यालय) बीच खेला जायेगा, जिसमे KV के स्ट्राईकर नितिन राणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 04 गोल दागे, मोहित ने 03 व आशिष ने दो गोल किये, जिसके चलते KV FC ने 10-0के बड़े अंतर से जीतकर फाईनल मे जगह बनायी थी लेकिन बेहतरीन अजय कही जा रही KV FC को चम्बा ने अपनी सटिक रणनीति के बलबूते शिकस्त दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश चन्द रमोला-अध्यक्ष ठेकेदार संघ- टिहरी, ने बाल मे किक्क मारकर फाईनल मैच का शुभारम्भ किया, व सभी खिलाडीयो को शुभकामनायें दी, तथा विजेता टीम को 3100/= रूo व ट्रोफी भेंट की , मनोज भण्डारी ने उपविजेता टीम को 2500/= रूo व ट्रोफी भेंट की, विजय उनियाल ने KV FC के नितिन राणा को TSL के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी व गढ़वाल FC के अमन को सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाडी की ट्रोफी भेंट की , सत्यमेव जयते के संयोजक मोहन सिंह रावत ने फाईनल मुकाबले के “मैन ऑफ द मैच” को ट्रोफी भेंट की, वही शुधांशु तोपवाल को वीरविक्रम ने- बेस्ट डिफेंडर, देवेंदर राणा ने-आशिष धनाई को बेस्ट गेममेकर, व अमुल्य पेन्यूली ने यंग स्टार के राहुल के गोल को ‘गोल-ऑफ़-द-टुर्नामेंट’ की ट्रोफी भेंट की ! देवेंद्र राणा व वीरविक्रम को बेस्ट रेफरी के अवार्ड से सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन बलूनी, डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम , प्रदेश सचिव राजेश नेगी, जिला उपाध्यक्ष आफताब खान, बालगोविन्द ममगांई, दर्शन गुसाईं,मस्ता नेगी, अरविंद राणा, हनुमंत महर, मानवेन्द्र रावत, राजीव कठैत, संजय पंवार, ईमरान अली , रवि गुनसोला, फहाद शेख, संजय घिल्डियाल, प्रकाश, वसीम सिद्दिकी, और दिवाकर आदि उपस्थित थे !

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!