Home उत्तराखंड अमृत महोत्सव हाफ मैराथन दौड़ सचिन रावत व सोनिया बनी विजेता

अमृत महोत्सव हाफ मैराथन दौड़ सचिन रावत व सोनिया बनी विजेता

by Khelbihar.com

[ad_1]

रुद्रप्रयाग 6 अप्रैल: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव के अन्तर्गत खेल विभाग द्वारा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम से गंगतल तथा वहां से वापस स्टेडियम तक बालक/बालिका वर्ग में आयोजित इस हाफ मैराथन दौड़ में 36 बलिकाओं एवं 52 बालकों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में सचिन रावत तथा बालिका वर्ग में सोनिया विजेता रहे

स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए बीडीओ सीपी सेमवाल एवं डाॅ. गीता ने कहा कि आजादी का यह महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। खेल तथा खेलों से जुड़े लागों को इसमें सहभागिता निभाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।

हाफ मैराथन बालक वर्ग में सचिन रावत प्रथम, उमाशंकर द्वितीय, रोहित कुमार तृतीय, अजय पंवार चतुर्थ तथा श्रेष्ठ शर्मा पंचम स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में सोनिया प्रथम, रोबिन द्वितीय, अनीषा तृतीय, निशा चतुर्थ तथा बबीता पंचम स्थान पर रही।

विजेताओं को नगर उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नवीन बिष्ट तथा सीएयू के सदस्य अजय पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए। जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। संचालन कमलेश जमलोकी ने किया। इस अवसर पर केवि के व्यायाम शिक्षक गंगाप्रसाद क्षेत्री, कोच मनवर नेगी, दीपक रावत, विजय सिंह, आलोक नेगी, जितेन्द्र रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गंगा प्रसाद सन्तोषी, मोनू आदि थे।

[ad_2]

Source link

Related Articles

error: Content is protected !!