Home Bihar क्रीड़ा भारती द्वारा 29 अगस्त को आयोजित होगा मेजर ध्यानचंद जयंती

क्रीड़ा भारती द्वारा 29 अगस्त को आयोजित होगा मेजर ध्यानचंद जयंती

by Khelbihar.com
  • समारोह में चेतन चौहान स्मृति क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को क्या जाएगा पुरस्कृत

सीवान 25 अगस्त: क्रीड़ा भारती सीवान की कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक मंगलवार की देर संध्या शहर के गांधी मैदान मोहल्ला में क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर शहर के पत्रकार भवन में एक समारोह आयोजित कर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं इस मौके पर पिछले वर्ष आयोजित हुए चेतन चौहान स्मृति क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सभी सफल परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं इस मौके पर क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई द्वारा संचालित किए जा रहे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करते हुए शहर के आंदर ढाला, तुलसी नगर निवासी समाजसेवी इंजिनियर इंदल कुमार सिंह को क्रीड़ा भारती का सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा भारती सीवान के जिला मंत्री रोहित सिंह ने बताया कि बैठक में प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार , सीवान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव रंजन राजू , सारण प्रमंडल संयोजक डॉ सुधीर सिंह , पंकज सिंह , इंदल कुमार सिंह ,हिन्दूत्वेन्द्र उपाध्याय मौजूद थें।

Related Articles

error: Content is protected !!