Home Bihar पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए ) जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल में

पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए ) जिला सीनियर क्रिकेट लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com

पूर्णिया 30 सितम्बर:  स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41 वां जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीज़न का दूसरा सेमीफइनल मैच ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब बनाम पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के बीच खेला गया।

पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में  23.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 91 रन बनाए । पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के बल्लेबाज अबू तालिब ने 22 रन, राजू सिंह ने 16 रन, शिव आयुष ने 12 रन बनाए।ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अर्सलान हलीम ने 06 ओवर में 15 रन देकर 05 विकेट, सूरज सुधांशु ने 2.3 ओवर मै 17 रन देकर 02 विकेट हासिल किए।

91 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 21.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 85 रन बना सकी। ब्राइट स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अनुज मध्यान ने 26 रन एवं आकिब रज़ा ने 16 रन बनाएं। पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के तरफ से गेंदबाजी में शाहिद रज़ा ने 06 ओवर में 19 रन देकर 06 विकेट, राजू सिंह ने 06 ओवर मै 23 रन देकर 02 विकेट, जाबिर ने 4.4 ओवर 14 रन 02 विकेट लिया।पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) ने इस मैच 06रन से जीता।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए) के गेंदबाज शाहिद रज़ा को दिया गया ।इस मैच के निर्णायक स्टेट पैनल एंपायर राघव ठाकुर एवं जिला पैनल अंपायर सुधांशु प्रसाद पिंटू एवं स्कोरर मोनू प्रसाद ।रोमांचक मुकाबला मैं पूर्णिया जिला क्रिकेट कोचिंग केम्प (ए ) ने ब्राइट स्टार को हरा कर सीनियर डिवीज़न के फाइनल में पहुंची, जिसका मुकाबला फाइनल में मधुबनी विजार्ड से होंगी।उपस्थित सदस्य -संघ के अध्यक्ष समी अहमद, सरजील अशर, अभिषेक ठाकुर, बिनोद जी, बबलू सहाय, ताबिश हलीम आदि थे।

Related Articles

error: Content is protected !!