Home Bihar राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती में शशिकांत ने स्वर्ण व जीतेश ने काँस्य पदक जीते

राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती में शशिकांत ने स्वर्ण व जीतेश ने काँस्य पदक जीते

by Khelbihar.com

पटना 24 अक्टूबर: इंदिरा गांधी स्टेडियम,नई दिल्ली में सम्पन्न हुए प्रथम राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग के गी स्पर्धा के 62 किलोग्राम में बिहार के शशिकांत सिंह ने फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के संतोष को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि जूनियर ( अंडर -19 ) वर्ग के नोगी इवेंट के 58 किलोग्राम वजन के स्पर्धा में बिहार के जीतेश कुमार ने काँस्य पदक प्राप्त कर बिहार के लिए इतिहास रच दिया।

इस बात की जानकारी देते हुए ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि शशिकांत सिंह,पिता- अमरेंद्र सिंह एव जीतेश कुमार,पिता -राजदेव प्रसाद दोनों मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) निवासी ने बिहार को क्रमशः गोल्ड व काँस्य पदक दिलाते हुए बिहार को गौरवान्वित किया है।बिहार की ओर से राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में पहली बार सहभागिता करते हुए.

शशिकांत को गोल्ड मेडल व जीतेश कुमार को काँस्य पदक जीतने पर ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष किशलय किशोर,सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव पुष्कर देव,प्रशिक्षक दीपक सिंह कश्यप,संगीता कुमारी,प्रबंधक रवि रंजन कुमार, पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.हेना चंद्रा, जिला सचिव केशव कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि इससे राज्य व जिला के उदयमान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी और आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक पदक जीतने में भी मदद मिलेगी।

शीघ्र हीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले शशिकांत व जीतेश को ग्रैपलिंग कमिटी ऑफ बिहार व पूर्वी चम्पारण जिला ग्रैपलिंग कमिटी की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!