Home Bihar 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 27 जनवरी से मोतिहारी में

66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 27 जनवरी से मोतिहारी में

by Khelbihar.com

पटना 17 नवंबर:  भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वावधान में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ एवं पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन आगामी 27 से 31 जनवरी तक मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण में किया जायेगा जिसमें देश के 30 विभिन्न राज्यों के लगभग 1000 खिलाड़ी एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।।

इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ से बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से सत्र 2021-22 के जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी का अनुरोध किया गया था जिसके आलोक में सर्वसम्मति से भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव दिनेश के द्वारा राज्य बॉल बैडमिंटन संघ को मेजबानी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियनशिप को गांधी जी के कर्मभूमि मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि पाँच दिवसीय इस जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे।

चैंपियनशिप को ऐतिहासिक बनाने हेतु बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष स्थानीय प्रसिद्ध व्यवसायी विनय कुमार सिंह,जिला संघ के निदेशक -सह- ढाका विधायक पवन जायसवाल,जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला,जिला संघ के संरक्षक रमेश कुमार “भोला जी”,लोकेश पांडेय, जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार,जिला सचिव दीपक सिंह कश्यप के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है।

ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व वर्ष 2015 में राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा पटना में 35वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

Related Articles

error: Content is protected !!