Home Bihar पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आकाश राज के शानदार अर्धशतक से अधिकारी एकादश विजयी

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आकाश राज के शानदार अर्धशतक से अधिकारी एकादश विजयी

by Khelbihar.com

पटना 16 दिसंबर: आकाश राज (नाबाद 78 रन) की शानदार बैटिंग और बॉबी यादव (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अधिकारी एकादश ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपना विजयी अभियान शुरू किया। अधिकारी एकादश ने पंचशील एकादश को 7 विकेट से पराजित किया।

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के पास स्थित एनआईओसी क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग के दूसरे मैच में गुरुवार कोटॉस अधिकारी एकादश ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

कप्तान आकाश राज के इस फैसले को अधिकारी एकादश के गेंदबाजों ने सही साबित किया और पंचशील एकादश के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और इस तरह पंचशील एकादश की टीम 36.1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।

पंचशील की ओर से अंकित ने 21 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 25, अमन अविनाश ने 1, अभिषेक ने 6, विकास कुमार ने 6, आदित्य प्रकाश ने 27 गेंदों में 2 चौका की मदद से 16, मनीष कुमार ने 23 गेंदों में दो चौका की मदद से 12, राहुल कुमार ने 51 गेंदों में 1 चौका की मदद से 18, आदित्य धनराज ने 48 गेंदों में 1 चौका की मदद से 15, मो सुल्तान ने नाबाद 3 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने। बॉबी यादव ने 23 रन देकर 4, रजनीकांत ने 18 रन देकर 1, ध्रुव कुमार ने 25 रन देकर 1, आकाश राज ने 11 रन देकर 1, रेशु ने 16 रन देकर 1, मोनू कुमार ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में अधिकारी एकादश ने कप्तान आकाश राज की नाबाद 78 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 28.3 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अधिकारी एकादश की ओर से चंद्रमणि पटेल ने 39 गेंद में 1 चौका की मदद से 14, आकाश राज ने 89 गेंद में 12 चौका की मदद से नाबाद 78, शांतनु चंद्रा ने 21 गेंद में 11, रजनीकांत ने 1़,कृष्णा अदिश्वर ने नाबाद 10 रन बनाये। पंचशील की ओर से आदित्य धनराज ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

मैन आफ द मैच का पुरस्कार आकाश राज को एनआईओसी क्रिकेट ग्राउंड की संचालिका रेखा देवी ने प्रदान किया। वहीं पीडीसीए टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने लीग के आगामी मैचों के तिथि और ग्राउंड की घोषणा की।

फतुआ ग्राउंड
19-12-2021: अमर सीसी बनाम हरकुलस सीसी
21-12-2021: राजवंशी नगर सीसी बनाम प्रभा एकादश
23-12-2021: जीएसी बनाम पीएसी

फतेहपुर ग्राउंड
20-12-2021: राइजिंग स्टार बनाम वाईएमसीसी
22-12-2021: बाटा सीसी बनाम हरकुलस सीसी
24-12-2021: अधिकारी एकादश बनाम राजवंशीनगर सीसी

Related Articles

error: Content is protected !!