Home Bihar बेगूसराय जिला सीनियर लीग में बेगूसराय नगर सीसी , हरख,बिहट और आरकेसी बरौनी की टीम विजयी

बेगूसराय जिला सीनियर लीग में बेगूसराय नगर सीसी , हरख,बिहट और आरकेसी बरौनी की टीम विजयी

by Khelbihar.com

बेगूसराय 28 दिसंबर: बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का नौवे दिन का मुकाबला गांधी स्टेडियम में बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब बनाम मटिहानी ग्रामीण के बीच खेला गया

जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट के टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 239 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाई बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से और रोहन ने शानदार पारी खेलते हुए 83 और संजीव रंजन ने 39 और दिलजीत ने नवाद 44 रन की पारी खेली एक ओर से गेंदबाजी करते हुए मटिहानी की और से नीरज ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई मटिहानी ग्रामीण की ओर से सर्वाधिक रन आदर्श ने 70 और निशित ने 15 रन बनाए बेगूसराय नगर की ओर से सर्वाधिक विकेट गोविंद और पल्लव ने 3 विकेट और 3 विकेट झटके ।शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए रोहन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगू से जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश कृष्ण मोहन पप्पू रंजीत कुमार पासवान मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने प्रदान किया

बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग रूबन कप का दूसरा मुकाबला हरख क्रिकेट क्लब और छोराही क्रिकेट के बीच खेला गया जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरख ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 197 रन बनाकर ऑल आउट हो गई हरख क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन राहुल ने 59 और सचिन ने 40 रन बनाया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने से छौराहि क्रिकेट क्लब की टीम 61 रन पर ऑल आउट हो गई, छौराही की और से सुशील 12 रन बनाए वहीं हरख की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन ने5 विकेट झटके। हरख ने इस मैच को 136 रन से जीता।

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग क्रिकेट लीग का मैच आरकेसी बरौनी क्लब बनाम रचियाही क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जहा आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने रचियाही को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रचियाही क्रिकेट क्लब टीम ने 153 रन बनाए रचियाही की और से सर्वाधिक रन संजीत ने 24 और गौरव ने 19 रन बनाए वहीं आरकेसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने 3 विकेट झटके। दूसरी आरकेसी की टीम ने मैच को 32 वे ओवर में जीत लिया। आरकेसी बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन राम ने 49 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए रचयाही की ओर से अभिषेक ने मात्र 2 विकेट झटके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए राम को मैन ऑफ द मैच में चुना गया

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!