Home Bihar कोरोना के चलते मुज़फ़्फ़रपुर और सारण जिला क्रिकेट संघ के खेल गतिविधि अगले आदेश तक स्थगित

कोरोना के चलते मुज़फ़्फ़रपुर और सारण जिला क्रिकेट संघ के खेल गतिविधि अगले आदेश तक स्थगित

by Khelbihar.com
Banner cricket vs covid-19. Cricket ball with a protection mask against coronavirus sign. Cancellation of sports tournaments. The worldwide fight against the pandemic. Vector illustration

पटना 05 जनवरी: देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना वायरस ने खेल की गतिविधायो पर सीधा असर डाला है। बीते  5  दिनों में बिहार में कोरोना वायरस की तीसरी लहार को तेजी से बढ़ते हुई देखा गया है। जिसके बाद बिहार सरकार ने नाईट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।

बिहार सरकार ने स्टेडियम को भी पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद मुजफ्फरपुर  और सारण  जिले में चल रहे जिला क्रिकेट लीग सहित जिला क्रिकेट संघ के सभी खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव उदय शंकर शर्मा ने बताया की मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया है।  उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

जबकि सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा है कि “बिहार सरकार के निर्देशानुसार अभी सारण क्रिकेट एसोसिएशन का खेल की सारी गतिविधि अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!