Home Bihar स्टेट पैनल अंपायर वेदप्रकाश को मातृ-शोक

स्टेट पैनल अंपायर वेदप्रकाश को मातृ-शोक

by Khelbihar.com

मोतिहारी 21 जनवरी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अम्पायरिंग क्षेत्र के जाने-माने शख्सियत स्टेट पैनल ग्रेड लेवल “ए” अम्पायर वेदप्रकाश की माँ नैनकली देवी(75वर्ष) का आज सुबह निधन हो गया।पीजीआई लखनऊ में सुबह 9:45 में उन्होंने अंतिम सांस लिया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक सुरेंद्र पांडेय सह संयोजक राशिद जमाल खान,मन्नान गनी, क्लब प्रभारी गोपाल जी मिश्रा, अनुशासन समिति के संयोजक शैलेंद्र मिश्र बाबा,मुख्य चयनकर्ता संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,हरप्रीत सिंह सालूजा सहित जिले के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों ने अम्पायर वेदप्रकाश के माँ के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट किया हैं।

ज्ञात हो कि नैनकली देवी स्व.ध्रुवनारायण सिंह की पत्नी थी।वह कीडनी की समस्या से पीड़ित थी तथा पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी जिसका इलाज मोतिहारी के भी चार-पाँच चिकित्सकों के द्वारा भी पूर्व में किया गया था।विगत 13 जनवरी 2022 से वह पीजीआई लखनऊ में इलाजरत थी।

अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर उन्होंने संसार से विदा लिया।स्टेट पैनल ग्रेड लेवल “ए”अम्पायर वेदप्रकाश(पुत्र) ने बताया कि माताजी का पार्थिव शरीर को बेलबनवा शिवपुरी आवास से होते हुए पैतृक निवास ग्राम-हाथोपुर,भाया-दरौंदा सिवान ले जाया जाएगा जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!