Home Bihar पुलिस पब्लिक मैत्री मैच में पुलिस एकादश की शानदार जीत

पुलिस पब्लिक मैत्री मैच में पुलिस एकादश की शानदार जीत

by Khelbihar.com

पटना 27 फरवरी:  स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार को जैगुआर क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में द्वितीय पुलिस पब्लिक मैच का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस एकादश ने पब्लिक एकादश को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से पराजित कर दिया !

 

पुलिस एकादश के कप्तान थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किए ! पुलिस एकादश की ओर से मुख्य आकर्षण रहे राजीव यादव ने 35 गेंदो में 85 रनों का पारी खेला l पब्लिक एकादश के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अन्य बल्लेबाजों में अमितेज, अरुणाय, गौरी शंकर गुप्ता ने भी अच्छा योगदान दिया ! पब्लिक एकादश की ओर से एकमात्र पिंकू मिश्र ही सधी गेंदबाजी कर पाए !

222 के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी पब्लिक एकादश की ओर से अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन एवं dsp सिटी अमित शरण की अच्छी शुरुआत के बाद 11 एवं 12 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हुए !

पब्लिक एकादश की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और आते जाते रहे ! सिर्फ गौरव राठी और रणवीर ने ही अपनी पारियों से जीत की आस जगाई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके !

विजेता टीम को पुरुस्कार पटना जिला की मेयर सीता साहू, dsp अमित शरण एवं sdo मुकेश रंजन ने दिया ! मुकेश रंजन ने जैगुआर क्रिकेट अकादमी के संस्थापक कन्हाई यादव, एवं फाउंडेशन के सभी सदस्यों के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंशा की, जबकि डीएसपी अमित शरण, मेयर सीता साहू , चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता एवं पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को प्रोत्साहित किया ! मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार श्री राजीव यादव को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए दिया गया !!

संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है :

पुलिस एकादश बल्लेबाजी : 221आल आउट 21 ओवर
अमितेश कुमार 30(9), रमेश कुमार 8(7), कृष्णा कुमार 10(16), विपुल कुमार 11(07), अरुणय 28 (20), राजीव कुमार 85(35), ज़ुबिन सिन्हा 11(11), गौरी शंकर गुप्ता 16 (6),

गेंदबाजी पब्लिक एकादश: मनोज 20/2 , पिंकू मिश्र 6 /3 विकेट, कन्हाई यादव 20/2 विकेट, ललित शुक्ला 12/1 पियूष 3/ 20 , जगजीत सिंह 7/ 1 विकेट

बल्लेबाजी पब्लिक एकादश: 19.1 ओवर में 199 आल आउट मुकेश रंजन ( SDO) 12 रन, अमित शरण (सिटी DSP) 10 रन, बिमल शुक्ल 6, जगजीत 6, रणवीर 38, गौरव 42, ललित शुक्ला 28, रंजीत 5, राजेश 27, मनोज रिंकू 27,

गेंदबाजी: सुमित 38/3 विकेट, अमितेज 20/3 विकेट, राजेश 23/1, लालबाबू 16/2 ज़ुबिन 4/2

Related Articles

error: Content is protected !!