Home Bihar पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: प्रभा एकादश व सचिवालय स्पोटर्स जीता

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग: प्रभा एकादश व सचिवालय स्पोटर्स जीता

by Khelbihar.com

पटना 01 मार्च: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के खेले गए आज के मैच में सचिवालय स्पोटर्स ने छह विकेट से जबकि प्रभा एकादश ने 88 रनों से मैच अपने नाम किया।

फतेहपुर ग्राउंड पर सिन्हा विश्वास एथलेटिक्स क्रिकेट क्लब और सचिवालय स्पोटर्स क्लब के बीच मैच खेला गया। सचिवालय स्पोटर्स के कप्तान संजय कुमार की रणनीति को अनमोल कुमार बोनी और वेदांत चौबे ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत सिन्हा विश्वास के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी। पूरी टीम 17.2 ओवर में महज 86 रन पर ढेर हो गई।

जवाब में सचिवालय ने लक्ष्य को 13.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच अनमोल ने जहां विपक्षी टीम के पांच बल्लेबाज को आउट किया, वहीं बल्ले से 21 रन जोड़े। तो तीन विकेट लेने वाले वेदांत चौबे ने भी नाबाद 31 रन बनाए। कप्तान संजय ने भी आठ गेंदों में एक चौके व एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए।

वहीं एनआईओसी ग्राउंड फतुहा में खेला गया मैच प्रभाएकादश ने सिविल आडिट सीसी की टीम को 88 रनों से हराकर अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभा एकादश की टीम ने 39.3 ओवर में 225 रन बनाए।

226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रभा सिविल आडिट की टीम 28.5 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच रवि कुमार को चुना गया जिन्होंने सात ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। साथ बल्ले से 19 रन भी जोड़े।

संक्षिप्त स्कोर:

प्रभा एकादश— 39.3 ओवर में 225 रन, गोलू 50, लक्ष्य 43, सामर्थ सिंह 27, अतिरिक्त 33, विकेट— आर्यन राज 3/48, राजेश कुमार राणा 3/43,

सिविल आॅडिट— मंजीत 49, अतिरिक्त 32, विकेट—रवि कुमार 3/22, सामर्थ सिंह 3/23,, अंशु संतोष 2/24

सिन्हा विश्वास एथलेटिक्स सीसी— 17.2 ओवर में 86 रन पर आलआउट, संदीप 20, चंदन शिरत 19, अतिरिक्त 14, विकेट—अनमोल कुमार बोनी 5/27, वेदांत चौबे 3/18,

सचिवालय स्पोटर्स— 13.2 ओवर में चार विकेट पर 89 रन, वेदांत चौबे 31, अनमोल कुमार बोनी 21, संजय कुमार 12, रितिक सिन्हा 19, विकेट— अभिजीत 1/31, अमित कुमार 1/19, हर्ष कुमार सिंह 1/08

कल का मैच: अदालतगंज बनाम बाटा सीसी, फतुहा ग्राउंड
केएन सीसी बनाम राइजिंग स्टार, फतेहपुर ग्राउंड

Related Articles

error: Content is protected !!