Home Bihar हाई-टेक क्रिकेट क्लब बना भोजपुर जिला रूबन कप जूनियर डिवीजन लीग चैंपियन

हाई-टेक क्रिकेट क्लब बना भोजपुर जिला रूबन कप जूनियर डिवीजन लीग चैंपियन

by Khelbihar.com
भोजपुर 15 मार्च: जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली रूबन कप जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के फाइनल में आज हाईटेक क्रिकेट क्लब का मुकाबला सी.ए.बी. से प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर शुरू हुआ।
मैच का उद्घाटन बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह एवं भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाई-टेक क्रिकेट क्लब की टीम ने 38.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए| चंदन ने शानदार सर्वाधिक 68 रन, मौसम ने 36 रन ,अजय ने 29 रन का योगदान किया |अतिरिक्त रनों की संख्या 32 रही।
सी. ए.बी.की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सनी सिंह ने सर्वाधिक 5 विकेट, विकास रंजन ने दो विकेट, गौतम ने दो विकेट और हिमांशु ने एक विकेट प्राप्त किया।
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी.ए.बी. की पूरी टीम 30.1 ओवर में मात्र 114 रन बनाकर आउट हो गई |हिमांशु ने शानदार 67 रन बनाए |कुंदन ने 17 रन और विकास में नाबाद 10 रनों का योगदान किया| हाई-टेक क्रिकेट क्लब की तरफ से हरि ओम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट ,मौसम ने 3 विकेट, विवेक और चंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया |इस तरह हाई-टेक क्रिकेट क्लब ने यह मैच 87 रनों से जीत लिया।
आज के मैच के हीरो चंदन कुमार रहे | आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के संजीव तिवारी एवं जिला पैनल के कुणाल पांडे थे |स्कोरिंग रत्नेश नंदन एवं ओम ने की | मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष , सचिव एवं सारे क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे।
परसों (17.03.2022)रूबन कप सीनियर डिवीजन का फाइनल मुकाबला भोजपुर क्रिकेट एकेडमी (ब्लू )बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब (ग्रीन) के बीच प्रातः 9:00 से महाराजा कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा |फाइनल मैच के लिए महाराजा कॉलेज के खेल मैदान को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया जा रहा है |इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी कुमार विजय ने दी।

Related Articles

error: Content is protected !!