Home Bihar राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट : बीपीसीए व सीएपी में खिताबी भिड़ंत

राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट : बीपीसीए व सीएपी में खिताबी भिड़ंत

by Khelbihar.com

पटना। राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी (बीपीसीए) की भिड़ंत क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) से होगी।

आरएसए फाउंडेशन के तत्वावधान में राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी को 120 रन के भारी अंतर से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से पराजित किया।

सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सह विधायक श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमेशा कठिन मेहनत पर ध्यान दें। शार्टकट विधि से कभी भी लक्ष्य पर निशाना नहीं साधा जा सकता है।

इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू भी मौजूद थे। सबों का स्वागत आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

पहले सेमीफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 238 रन बनाये। अभिषेक ने 11 चौका व 4 छक्का की मदद से 80 रन की पारी खेली। दीपू ने चार चौका की मदद से 30,शिवम ने दो चौका व 1 छक्का की मदद से 23, आयुष ने चार चौका की मदद से 18 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 59 रन बने। एसकेपी की ओर से अद्वय ने 36 रन देकर 3, हर्षित ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1 प्लेयर रन आउट हुए।

जवाब में एसकेपी की टीम 23.4 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। अद्वय ने 8 चौका व 1 छक्का की मदद से 50,अयान ने 2 चौका की मदद से 14, वेदांश ने 1 चौका की मदद से 10 रन बनाये। अतिरिक्त से 30 रन बने। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से हरिओम ने 20 रन देकर 3, अंकित ने 16 रन देकर 2, अमन ने 33 रन देकर 2, अभिनव ने 12 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुए। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाये। तन्मय ने 5 चौका की मदद से 30,अनिमेष ने चार चौका की मदद से 26,अनमोल ने पांच चौका की मदद से 25 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की ओर अग्रणी ने 22 रन देकर दो, अविनाश ने 11 रन देकर 1,हर्ष ने 23 रन देकर 1, नीतीन ने 25 रन देकर 1 और आदित्य ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 20.3 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बना कर मैच जीत लिया और फाइनल का टिकट भी कटा लिया। अग्रणी ने 10 चौका की मदद से 75,श्रयांशु ने दो चौका व 1 छक्का की मदद से 22,टोराटो ने 1 चौका की मदद से 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 18 रन बने। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनिमेष ने 19 रन देकर दो, शिव शंकर ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये। 1प्लेयर रन आउट हुआ।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के अग्रणी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दोनों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वाईसीसी एकेडमी की ओर से दिया गया। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार में 251 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जा रही है।

आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 238 रन, अभिषेक 80 रन (11 चौका, चार छक्का), दीपू 30 रन (चार चौका), शिवम 23 रन (दो चौका),आयुष 18 रन (चार चौका),अतिरिक्त 59 रन,अद्वय 3/36, हर्षित 1/29, रन आउट-1

एसकेपी : 23.4 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट अद्वय 50 रन (8 चौका, 1 छक्का), अयान 14 रन (दो चौका), वेदांश 10 रन (1 चौका), अतिरिक्त 30 रन, हरिओम 3/20,अंकित 2/16,अमन 2/33, अभिनव 1/12, रन आउट-2

दूसरा मैच

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन, तन्मय 30 रन (पांच चौका), अनिमेष 26 रन (चार चौका), अनमोल 25 रन (पांच चौका), अतिरिक्त 25 रन, अग्रणी 2/22, अविनाश 1/11, हर्ष 1/23, नितिन 1/25, आदित्य 1/25
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 20.3 ओवर में 4 विकेट पर 138 रन, अग्रणी 75 रन (दस चौका), श्रयांशु 22 रन (दो चौका, 1 छक्का), टोराटो 16 रन (1 चौका), अतिरिक्त 18 रन, अनिमेष 2/19, शिव शंकर 1/40,रन आउट-1

Related Articles

error: Content is protected !!