Home Bihar कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज़

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज़

by Khelbihar.com

पटना, 22 मार्च। टर्निग प्वायंट के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में जीएनआईओटी ब्लास्टर और ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने जीत हासिल की।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, स्टेडियम के संस्थापक डॉ परमानंद, अंजनी कुमार, वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक रौनित नारायण, फीजियो डॉ कुंदन कुमार, संयोजक सुमित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त सह संयोजक नवीन कुमार ने किया।
इस मौके पर मानव रचना यूनिवर्सिटी के राजू मिश्रा, संस्कृति यूनिवर्सिटी के कपिल मित्तल,आरआईटी रुड़की के जावेद अशरफ, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के जितेंद्र सिन्हा, आदित्य सिंह, निशांत कुमार, अरविंद द माउंट एकेडमी के प्रेम रंजन मौजूद थे।

पहला मैच
पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त इस लीग के पहले मैच में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने रुंगटा ब्लास्टर को 7 रन से हराया। रुंगटा वारियर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जीएनआईओटी ब्लास्टर ने पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाये। जवाब में रुंगटा वारियर्स की टीम 16.5 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आर्यन मेहता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच
दूसरे मैच में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने बीबीआईटी थंडरबोल्ट को 8 विकेट से हराया। बीबीआईटी थंडरबोल्ट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15.3 ओवर में 60 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग ने 10.2 ओवर में दो विकेट पर 64 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अगस्त्य को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 18 ओवर में दो विकेट पर 117 रन ,दीपू 27,संयम शेखर 22,सुमित कुमार पटेल 33, आरव 21, अतिरिक्त 14, मंजीत 1/14, मोहित 1/31
रुंगटा वारियर्स : 16.5 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट मंजीत 25, प्रखर 19, अतिरिक्त 31, आर्यन मेहता 3/17, आरव 1/17, अमृत 1/16, रन आउट-3
प्लेयर ऑफ द मैच : आर्यन मेहता

दूसरा मैच
बीबीआईटी थंडरबोल्ट : 15.3 ओवर में 60 रन ऑल आउट नितिन 15, कुमार शान 12, अग्रणी 10, अगस्त्य 3/14,राधेश्याम 2/6, प्रियांशु 1/16, यश 1/0
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग : 10.5 ओवर में दो विकेट पर 64 रन, प्रियांशु 36, शहरयार 17, कुमार शान 1/8, अग्रनी 1/9

23 मार्च का मुकाबला
बीबीआईटी थंडरबोल्ट बनाम जेबीआईटी चेंजर्स (सुबह 8 बजे से)
जीएनआईओटी ब्लास्टर बनाम आरआईटी चैंपियन (10.30 बजे से)

Related Articles

error: Content is protected !!