Home Bihar Teach Turtle की टीम SSR U17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

Teach Turtle की टीम SSR U17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

by Khelbihar.com

पटना : सोनपुर के बाबू राम नारायण सिंह स्टेडीयम बरका बगीचा स्थित SSR के टर्फ विकेट के मैदान पर आज SSR U17 T20 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का दूसरा सेमी फाइनल मैच त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा और Teach Turtle, Patna के बीच खेला गया। जिसमें Teach Turtle पटना की टीम ने त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के टीम को 48 रन से हरा दिया। अंकित यश राज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (4 मह्त्वपूर्ण विकेट) के लिए आज के मुख्य अतिथी SSR Sports के निर्देशक रंजन रॉय के द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरष्कार दिया गया।

आज के मैच में त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Teach Turtle पटना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अनुज 62 रन, और कनिष्क 12 रन की सहायता से 130 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाई। वहीं त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा की टीम से सुजल ने 3, जीतू ने 2, और रोहित ने 1 विकेट लिये।

लक्ष्य के पीछा करने उतरी त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा की टीम ने 15.1 ओवर में सुजल 52 रन, रोहित 7 रन की पारी की मदद से मात्र 82 रन 10 विकेट के नुकसान पर बना पाई और मैच 48 रन से हार गई। Teach Turtle पटना की टीम की तरफ से अंकित यश राज ने 4 विकेट, करण ने 3 विकेट और लक्ष्य ने 2 विकेट लिये।

आज के इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर के समाज सेवक रोहित यादव, अमन सिंह, आदित्य राज, संतोष केशरी के द्वारा खिलारियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गई।

संक्षिप्त स्कोर-

Teach Turtle पटना – 130/9 (20 ओवर)
अनुज 62 रन, कनिष्क 12 रन, फैजल 14 run।
सुजल – 3/24, जीतू 2/16
त्रिशूल क्रिकेट क्लब, परसा- 82/10 (15.1 ओवर) – सुजल 52 रन, रोहित 7 रन।
अंकित यश राज 4/12, करण 3/11, लक्ष्य 2/19।

Related Articles

error: Content is protected !!