Home Bihar पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे अनीस की नाबाद शतकीय पारी,सिटी स्टूडेंट अंतिम चार में

पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे अनीस की नाबाद शतकीय पारी,सिटी स्टूडेंट अंतिम चार में

by Khelbihar.com

पटना:  जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब ने एमसीसी पर सात विकेट से जीत दर्ज की। वहीं लीग के मुकाबले में जेपीसीसी ने बीएन एकादश पर 4 विकेट से जबकि अनिसाबाद सीसी ने केडिया सीसी पर 158 रन से जीत दर्ज की।

शुक्रवार को लीग का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेमनीचक ग्राउंड पर एमसीसी व सिटी स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एमसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 167 रन बनाए।

जवाब में सिटी स्टूडेंट ने अनीस कुमार के नाबाद शतकीय पारी की मदद से तीन विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में 171 रन बनाकर मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। अनिश कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर रिषभ राज को और गर्दनीबाग ग्राउंड पर गणेश कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

एमसीसी— 29.5 ओवर में 167 रन पर आलआउट, रौनक सिंह 54, आयुष राज 47, अतिरिक्त 26, विकेट— अनीश आनंद 5/15, अनीश कुमार 2/39, सिटी स्टूडेंट सीसी— 17 ओवर में तीन विकेट पर 171 रन, अनीश कुमार 100 नाबाद, अमन 33, अतिरिक्त 21, विकेट— डीएसएस ब्रजेश 2/44

बीएन एकादश— 27.2 ओवर में 177 रन पर आलआउट, रवि प्रकाश 62, करन यादव 27, अतिरिक्त 49, विकेट— कार्तिक कुमार 3/21, अनिकेत 2/37, रिषभ राज 2/26, सुधांशु राज 2/18
जेपीसीसी— 22.1 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन, रिषभ राज 95 नाबाद, कार्तिक कुमार 30, अतिरिक्त 34, विकेट— करन यादव 2/30,

अनिसाबाद सीसी: 30 ओवर में 9 विकेट पर 307 रन, गणेश कुमार 110, मो सादाब आलम 50, विष्णु 27, सौरभ कुमार गुप्ता 32, अतिरिक्त 51, विकेट— सचिन रंजन 3/88, नीरज कुमार 2/41, केडिया सीसी— 19.1 ओवर में 149 रन पर आलआउट, पीयूष शर्मा 33, आर्यन कुमार 18, अतिरिक्त 21, विकेट— आदर्श त्रिपाठी 4/17, नीरंजन कुमार 4/43

Related Articles

error: Content is protected !!