Home Bihar भ्रम में न आएं, बेसबॉल एंड सॉफ्टबॉल नाम की कोई कंबाइंड संस्था है नहीं : मधु शर्मा

भ्रम में न आएं, बेसबॉल एंड सॉफ्टबॉल नाम की कोई कंबाइंड संस्था है नहीं : मधु शर्मा

by Khelbihar.com

पटना। बिहार के बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी, कोच व तकनीकी पदाधिकारी इस झांसे में नहीं आयें कि बेसबॉल और सॉफ्टबॉल का कंबाइंड एसोसिएशन नाम की कोई चीज है। यह खिलाड़ियों को बरगलाने के लिए किया जा रहा है। यह जानकारी बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव मधु शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में पूरे इंडिया में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की अलग-अलग संस्था काम कर रही है और इसे ही भारत सरकार के खेल मंत्रालय और ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में हमारे ही फेडरेशन से अधिकृत टीम खेलेगी।

उन्होंने खिलाड़ी, कोच व प्रशिक्षक से अपील की है कि कोई ऐसा कदम नहीं उठाएं जिससे संगठन को आपके के खिलाफ कोई कदम उठाना पड़े। आप पूरी तरीके से हर जगहों पर जांच पड़ताल करें और तभी अपने आपको इसमें शामिल करें। उन्होंने कहा कि मैं आप सबों को सही चीजों से अवगत करा रहा हूं बाकी सही और गलत का निर्णय लेना आपका काम है।

आपको बता दे कि पंजाब मे होने वाले सब जूनियर बसेबॉल पदाधिकारी को जाने से रोका छल किया गया

Related Articles

error: Content is protected !!