Home Bihar सिपाही भगत खेल सम्मान में सम्मानित होने वालों की लिस्ट जारी

सिपाही भगत खेल सम्मान में सम्मानित होने वालों की लिस्ट जारी

by Khelbihar.com

पटना। सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में खेल दिवस के अवसर आगामी 27 अगस्त को होने वाले खेल सम्मान समारोह में पटना जिला के महिला क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रशिक्षकों, पिच क्यूरेटर, क्रिकेट प्रोमोटर समेत अन्य खेलों की खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है। इसमें सम्मानित होने वालों का नाम मंगलवार को ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर की प्राचार्या शोविका यादव ने दी।

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में हमने उन सभी लोगों को सम्मानित करने की कोशिश है जिनके सहयोग में बिहार में क्रिकेट समेत अन्य खेलों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सिपाही भगत स्पोट्र्स फाउंडेशन हमेशा सामाजिक कार्य करने में आगे रहा है। इसके पहले कई खेल आयोजनों का सफल आयोजन करा चुका है। इसी कड़ी में इस वर्ष खेल सम्मान आयोजित किया जा रहा है।

ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के निदेशक अमन कुमार ने बताया कि हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और हम इसे आयोजित कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं-

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-रंजीत भट्टाचार्या (क्रिकेट कोच)
क्रिकेट प्रोमोटर : देवकीनंदन दास (वरीय क्रिकेट कोच), धर्मवीर पटवर्धन (जीएम, बिहार क्रिकेट संघ), सौरभ चक्रवर्ती (पूर्व विजी ट्रॉफी प्लेयर), उज्ज्वल सिंह (प्रबंध निदेशक, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना), रौनित नारायण,सुमित शर्मा, एमपी वर्मा (क्रिकेट कोच), संतोष कुमार (क्रिकेट कोच), मुकेश कुमार (क्रिकेट कोच), अजीत सिंह (क्रिकेट कोच), नवीन कुमार (क्रिकेट कोच),, धीरज कुमार (क्रिकेट कोच),, प्रिंस राज (क्रिकेट कोच), आशीष सिन्हा (वरीय अंपायर, बीसीए), आशुतोष सिन्हा (वरीय अंपायर, बीसीए), मृत्युंजय झा (उद्घोषक), करणधीर शर्मा (खेल शिक्षक, ओपन माइंड ए बिरला स्कूल), राणा राकेश (क्रिकेट कोच)।

महिला क्रिकेटर : याशिता सिंह, तेजस्वी, पूजा कुमारी, पूजा, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, डॉली कुमारी, रिशिका किंजल, सुहानी कुमारी, रिमझिम कुमारी, अराध्या राज, शिखा भारती, सपना कुमारी, शिखा सिंह, निवेदिता कुमारी, विशालाक्षी, कोमल कुमारी, श्रुति गु्प्ता, सना अली, दिव्या भारती।
प्रोमोसिंह प्लेयर : शैली रंजन, सौम्या अखरौरी, सोनी कुमारी, एंड्री रानी, गार्गी सिंह, नितिन कुमार, प्रियांशु आजाद, करण कुमार, विवेक कुमार, अंकित कुमार, तिलक रंजन, अंकित जी।

बीसीसीआई पिच क्यूरेटर : देवीशंकर तिवारी, राजीव नंदन, हिमांशु रिषु, मंटू कुमार, शुभम पांडेय, हिमांशु कुमार।

वो जिसने ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर का नाम रौशन किया-रिचा श्री (एथलेटिक्स), कोमल कुमारी (एथलेटिक्स), श्रेयांश शर्मा (एथलेटिक्स), अंकुर टंडन (कबड्डी, एथलेटिक्स), देव किसलय सिंह (कबड्डी, एथलेटिक्स), देवेन आर्यंस सिंह (कबड्डी), रोहित कुमार राय (बॉक्सिंग), सुधांशु कुमार (एथलेटिक्स), विपुल कुमार सिंह (फुटबॉल, एथलेटिक्स), ब्रजेश कुमार (कबड्डी), शालिनी कुमारी (एथलेटिक्स, थ्रोबॉल, सिद्धांत (स्केटिंग), अनुभव अवस्थी (एथलेटिक्स), अस्मिता कुमारी (एथलेटिक्स), प्रजवल गिरि (स्केटिंग)

Related Articles

error: Content is protected !!