Home Bihar बॉल बैडमिंटन के सम्मानित खिलाड़ियों में उत्साह

बॉल बैडमिंटन के सम्मानित खिलाड़ियों में उत्साह

by Khelbihar.com

पटना : खेल दिवस के अवसर पर कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा ऊर्जा ऑडिटोरियम,पटना में आयोजित राजकीय खेल सम्मान समारोह में बॉल बैडमिंटन के 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मैंगलोर ( कर्नाटक ) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला युगल मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे तीन खिलाड़ियों प्रिया सिंह ( वैशाली ),,युक्ता रानी,पूनम कुमारी ( बेगूसराय ) को प्रति खिलाड़ी 66666 रुपये की नगद पुरस्कार,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित युगल में तीसरे स्थान पर रहे वंदना कुमारी ( वैशाली ),मुकुल कुमार ( नवगछिया ),नीतिन कुमार ( किलकारी,पटना ) को 40000 रुपये की नगद पुरस्कार,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया।

सभी सम्मानित बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत संयुक्त रूप से कहा कि सम्मान से हौसला व उत्साह बढ़ा है आने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमलोग विजेता का पुरस्कार प्राप्त करेंगे। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार 7 वर्षो से विभिन्न आयुवर्ग में पदक प्राप्त कर रहें हैं।

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को राज्य संघ की ओर से आधारभूत सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रही है। सरकार की ओर से मदद मिले तो और बेहतर परिणाम मिलेंगे। खिलाड़ियों को तराशने वाले बॉल बैडमिंटन के प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया जाना चाहिए।

Related Articles

error: Content is protected !!